रात के अंधेरे में फल फूल रहा अवैध खनन प्रशासन देखकर बन रहा अनजान
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय
सीतापुर
सिधौली-सीतापुर । जनपद सीतापुर की तहसील सिधौली क्षेत्र में रात के अंधेरे में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन प्रशासन सो रहा कुंभकरण की नींद । प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र में लगातार हो रहा अवैध खनन ,अवैध खनन के चलते हजारों बीघा भूमि बंजर बनती जा रही है । क्षेत्र के धरमपुर ,अलादातपुर ,मुकीमपुर ,बाड़ी ,मनवा ,ठिठूरा ,रेवरी ,पैसिया ,सुरैया , कमलापुर इत्यादि क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस व प्रशासन की सांठगांठ से अवैध खनन का कारोबार दिन रात फल फूल रहा है । शाम ढलते ही क्षेत्र में दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली ,डंपर व जेसीबी धरती का सीना चीर कर उपजाऊ जमीन को बंजर बनाने का कार्य करने में लग जाते हैं । मजे की बात यह है की इन ट्रालियों या डंपरों को देखकर न तो कोई पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश लगाने का कार्य करता हैं न ही स्थानीय प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान देता है ।