आगामी होली पर्व, चुनाव परिणाम को लेकर पीस कमेटी की बैठक
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
बांकेगंज खीरी
संवाददाता रमेश कुमार चौहान
बाॅकेगंज खीरी। आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम व होली के पर्व को लेकर रविवार को संसारपुर,व कुकरा पुलिस चौकी पर रविवार को पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। उधर मतगणना के दिन चुनाव परिणाम आने के बाद शान्ति पूर्ण माहौल बनाने के लिए किसी प्रकार के पटाखे जलाने व जूलूस न निकालने को लेकर लोगों को विस्तृत से जानकारी दी गई। थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी कुकरा व संसारपुर में सम्मानित लोगों के साथ तहसीलदार व पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला के नेतृत्व में मैलानी थाना प्रभारी राम लखन पटेल की उपस्थिति में बैठक की गई। गोला सीओ राजेश कुमार ने कहा कि होली पर्व व आगामी चुनाव के नतीजे आने को लेकर कस्बों और गांव में हुड़दंग ना करने की मौजूद लोगों से अपील करने के साथ-साथ होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए रंग गुलाल उड़ाते समय बावाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। और कहा कि बिना शराब पीए भी होली का पर्व शांति से मनाया जा सकता है वहीं विधानसभा चुनाव के परिणाम जो भी आने वाले हैं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें। तहसीलदार ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि होली का पर्व आ रहा है पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाये। और ऐसा माहौल न बना दे दे जिससे कोई विवाद हो। वही मैलानी थाना प्रभारी राम लखन पटेल ने बैठक में लोगों को सम्बोधित कर बताया कि क्षेत्र की सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें चुनाव के नतीजे जो भी हो, यह आप लोगों को नहीं सोचना है कि जीता हुआ प्रत्याशी मेरा है और हारा प्रत्याशी किसी और का, सभी को अपना मानना है ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विवाद ना हो सके। साथ ही रंग खेलते वक्त किसी से कुछ मतभेद होता है तो उस पर रंग ना डालें, भाई चारे का माहौल बनाए रखें। बैठक के दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग व पुलिस स्टाफ सहित मौजूद रहा।