बजरंग दल का साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न
संवादाता रामजी शुक्ल
मेला मैदान स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री श्री अतुल मिश्रा जी भाई साहब एवं विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला प्रमुख श्रीमती राजकुमारी श्रीवास्तव जी ने किया…सर्वप्रथम मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की टीम ने मंदिर में शाम को 4:00 बजे कीर्तन किया उसके उपरांत बजरंग दल के साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम में सभी मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं बजरंग दल की टीम उपस्थित रहे सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं हनुमान जी की आरती एवं भारत माता की आरती कर कार्यक्रम को सफल बनाया… कार्यक्रम में जिला मंत्री श्री अतुल जी भाई साहब, जिला मातृशक्ति प्रमुख राजकुमारी आंटी एवं मुझे अपने अपने विचार रखने का सौभाग्य प्राप्त हुए।

इसके उपरांत जिला मंत्री श्री अतुल जी भाई साहब द्वारा सभी छोटे हृदय प्रिय भाई यश पंडित जी को बजरंग दल का नगर संयोजक नियुक्त किया गया, सौरभ तिवारी जी को बजरंग दल का नगर सह संयोजक, विराट वर्मा राजेश जी को बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख, अनुज कश्यप जी को नगर सह गौरक्षा प्रमुख, अमन श्रीवास्तव जी को नगर सह सुरक्षा प्रमुख, आदित्य तिवारी जी को विद्यार्थी कॉलेज संपर्क प्रमुख, सोनू राज जी को खंड संयोजक मुड़िया खेड़ा, दुर्गेश राज जी को खंड सह संयोजक मुड़िया खेड़ा, रोहित गौतम को खंड सुरक्षा प्रमुख मुड़िया खेड़ा नियुक्त किया गया… सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पूज्य महंत रामदास महाराज जी के आशीर्वाद से जो गौ सेवा यात्रा श्री पयहारी बाबा गौशाला की नगर में पिछले एक माह से निकाली जा रही है उसके ऊपर भी चर्चा करी एवं संगठन को हर प्रखंड एवं खंड में विस्तार करने की चर्चा करी…कार्यक्रम में उपस्थित रहे विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री श्री अतुल मिश्रा जी भाई साहब, मातृशक्ति जिला प्रमुख श्रीमती राजकुमारी श्रीवास्तव जी,दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका खुशबू वाल्मीकि जी, दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका लखीमपुर देहात निशा वर्मा जी, दुर्गावती प्रखंड सह संयोजिका लखीमपुर देहात मुस्कान विश्वकर्मा जी, दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ता पिंकी अवस्थी जी, मातृशक्ति से सुमन सिंह जी , पुष्पा रस्तोगी जी , पिंकी राठौर जी एवं सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही नगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद तुषार सिसोदिया जी, बजरंग दल प्रखंड संयोजक लखीमपुर जसवंत राज जी,बजरंग दल नगर सह संयोजक करण मौर्या जी, सुंदरपुरम सत्संग प्रमुख मिथलेश राज जी, बजरंग दल से सचिन कश्यप जी एवं जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद अतुल मिश्रा,बजरंग दल जिला संयोजक देव जुनेजा, नगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद तुषार सिंह सिसोदिया विराट वर्मा राजेश नगर सुरक्षा प्रमुख, नगर संयोजक यश पंडित, नगर संयोजिका खुशबू वाल्मीकि, प्रखंड संयोजक देहात जसवंत राज,उपस्थित रहे। बाद में श्री राम जी का जयघोष कर कार्यक्रम को सफल बनाया……जय श्री राम🚩🚩🚩
देव जुनेजा
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद
लखीमपुर खीरी