सड़क निर्माण कार्य जिसमें में जमकर मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां खीरी
भ्रस्टाचार के नशे में चूर एक पंचायत मित्र ग्राम विकास अधिकारी की सह पर ठेकेदारी का रोल निभा कर रहा लाखों के वारे न्यारे।बताते चलें कि संपूर्णानगर रोड स्थित नवनीत पेट्रोल पंप के सामने ग्राम रिक्खीपुरवा में बन रही नाली व सड़क में पुरानी एवं पीली ईंट लगाकर नौ एक के मसाले से घटिया निर्माण किया जा रहा है।ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर पहुँची मीडिया कर्मियों की टीम ने जब ठेकेदार से घटिया निर्माण की जानकारी करनी चाही तो पंचायत मित्र ने बताया कि यह ठेका हमारा है और इसमें सभी विभागीय अधिकारियों को कमीशन दिया गया है आप लोग चाहे कितनी भी खबरें चलाएं कोई फर्क नही पड़ने वाला।आखिर गांव में फैली भ्रष्टाचारी को देखकर अधिकारी अनदेखा क्यों कर रहे है ।