UP Election 2022: कल वाराणसी में PM मोदी का रोड शो, मलदहिया से निकलेगा काफ़िला, देखें रूट डायवर्जन
ध्रुव ज्योति नंदी
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ साप्ता
वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी शहर के विभिन्न इलाकों में रोड शो करेंगे। रोड शो संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से शुरू होकर लहुराबीर, मैदागिन और काशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए गोदौलिया से बीएचयू तक जाएगी। इसे लेकर यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक संबंधित मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने आम जनता से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। आप 4 मार्च को घर से निकलने से पहले जान लें कमिश्नरेट वाराणसी का क्या है डायवर्जन प्लान।
लकड़मंडी चौराहे से सभी प्रकार के वाहन को वीसी आवास की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चौकाघाट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।चौकाघाट चौराहे से किसी प्रकार के वाहन को अंध्रापुल चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनो को तेलियाबाग की तरफ डायवर्ट किया गया है। जबकि आंध्रापुल चौराहे से सभी प्रकार के वाहनों को मरीमाई की तरफ जाने पर रोक रहेगी। इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो धर्मशाला होकर को जाएगें। तेलियाबाग तिराहा से मरीमाई तिराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी।
इन वाहनों को चौकाघाट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो चौकाघाट की तरफ से जाएंगे। मरीमाई तिराहे से मलदहिया चौराहा की तरफ से सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी। इन वाहनों को तेलियाबाग तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा जो चौकाघाट होकर जाएगें।इंगलिशिया लाइन से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को साजन तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सिगरा होकर जाएगें। मलदहिया चौराहे से लहुराबीर चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी। इन वाहनों को सिगरा की तरफ डायवर्ट किया गया है।
साजन तिराहे से मलदहिया चौराहे की तरफ जाने वाले वाहनों पर रोक। इन वाहनों को इगंलिशिया तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो धर्मशाला होकर जाएंगे। जयसिंह चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को तेलियाबाग की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। लहुराबीर चौराहे से मलदहिया चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन पर रोक रहेगी। इन वाहनों को अमर उजाला की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा। लहुराबीर चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को प्रदीप होटल अमर उजाला तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। काशिका तिराहे से लहुराबीर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी।
इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। पिपलानी कटरा से लहुराबीर चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी। इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।मैदागिन चौराहे से लहुराबीर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन पर रोक रहेगी। इन वाहनों विशेश्वरगंज तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, इन्हें गोलगड्डा होते हुए भेजा जाएगा। मैदागिन चौराहे से गौदलिया चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विशेश्वरगंज तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। विशेश्वरगंज तिराहे से मैदागिन चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी।
इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। गौदलिया चौराहा से मैदागिन चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगा। इन वाहनों को रामापुरा चौराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा, जो गुरुबाग/बेनिया होकर जाएंगे। रामापुरा चौराहे से गौदलिया चौराहा जाने वाले वाहनों को बेनिया / लक्सा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा। सोनारपुरा से गोदौलिया चौराहे की तरफ जाने वाले वाहनों को भेलूपुर चौराहे की तरफ से भेजा जाएगा। अग्रवाल तिराहा से सोनारपुरा तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को ब्राडवे तिराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
बैंक आफ बड़ौदा से अस्सी तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को रविंद्रपुरी कालोनी की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।- भगवानपुर मोड़ से मालवीय चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को रविदास मंदिर की तरफ से भेजा जाएगा। चितईपुर चौराहा से भिखारीपुर तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को करौंदी की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा। भिखारीपुर तिराहा से मालवीय चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को चितईपुर चौराहा की तरफ डायवर्ड किया जाएगा।
अंतिम चरण के चुनाव को लेकर अब काशी में दिग्गज नेताओं की भीड़ बढ़ रही है तो उनकी सुरक्षा के साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी पुलिस ने तेज कर दी है। कमिश्नरेट की सोशल मीडिया की टीम ऐसे पोस्ट और वीडियो पर भी नजर रख रही है जो उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के लिए बाहर से भी फोर्स बुलाई गई है। बृहस्पतिवार को फोर्स आ जाएगी। इसमें दस आईपीएस, 15 एएसपी, 25 डीएसपी, 250 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल एक हजार और लगभग दस कंपनी पीएसी शामिल है।
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान मलदहिया से बाबा विश्वनाथ धाम तक भवनों के छतों पर पुलिस तैनात रहेगी और भीड़ की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई जाएगी। रोड शो के बीच में पड़ने वाली बहुमंजिली इमारतों का सर्वे कराया जा रहा है। एचडी फोटोग्राफी भी कराई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोडशो के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हेलीपैड बनाया जा रहा है तो वहीं गांधी अध्ययनपीठ सभागार में सेफजोन बनाया जाएगा।