PM Modi in Varanasi:
मोदी ने क्यों कहा, कुछ लोग मेरे मौत की कामना करते हैं
ध्रुव ज्योति नंदी
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ साप्ता
वाराणसी
वाराणसी/ बोले- परिवारवादियों की धारणा कि बनारस बदहाल ही रहे, लेकिन महादेव के आशीर्वाद से शहर अब बदल रहा है।
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद और पूर्वांचल में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में 20 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
डबल इंजन की सरकार ने यूपी के विकास की पूरी ईमानदारी से कोशिश।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि जब ये घोर परिवारवादी सरकार में थे, तो यूपी के विकास के लिए, गरीबों के लिए हम जो भी काम लेकर आते थे, उसमें ये अड़ंगा लगा देते थे। लेकिन बीते पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने यूपी के विकास की पूरी ईमानदारी से कोशिश की है।
हम सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए
हम सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं। ये एक-दो दिन की रिहर्सल नहीं, एक दो साल का कोर्स नहीं है, बल्कि सेवा एक माहयज्ञ है, जो जीवन की आखिरी सांस तक अनवरत चलते रहना चाहिए।
भारत की राजनीति में कुछ लोग किस हद तक नीचे गिर गए
प्रधानमंत्री मोदी बोले- काशी तो अविनाशी कही जाती है और काशी के लोग जब विश्वनाथ धाम परियोजना को लेकर गर्व का अनुभव कर रहे थे, तो उस समय हमने एक और अनुभव किया। हम सभी ने देखा कि भारत की राजनीति में कुछ लोग किस हद तक नीचे गिर गए हैं।
काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई, तो वाकई मुझे बहुत आनंद आया।
संवाद के दौरान प्रधानमंत्री बोले- मैं किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना पसंद नहीं करता और ना ही किसी की आलोचना करना चाहता हूं। लेकिन जब सार्वजनिक रूप से काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई, तो वाकई मुझे बहुत आनंद आया, मेरे मन को बहुत सुकून मिला।
आप मेरे लिए एक ओपन यूनिवर्सिटी की तरह
बूथ विजय सम्मेलन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, मुझे वाराणसी में लोगों का इतना प्यार और सम्मान मिला है। मेरी अनुपस्थिति में आप सभी भाजपा कार्यकर्ता ही पूरा काम संभालते हैं। आप मेरे लिए एक ओपन यूनिवर्सिटी की तरह हैं।
विश्वनाथ मंदिर जाने के कार्यक्रम में बदलाव
प्रधानमंत्री का विश्वनाथ मंदिर जाने के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। अब रोड शो करते हुए बेनियाबाग से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।
प्रधानमंत्री का कवरेज प्लान
3.35 बजेः देवरिया से पुलिस लाइन पर आगमन
3.40 बजेः सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि मैदान में आगमन
4.15 बजेः बूथ विजय सम्मेलन को सम्बोधन
4.45 बजेः कार्यक्रमस्थल से काशी विश्वनाथ मंदिर को प्रस्थान
5.05 बजेः काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन
5.25 बजेः विश्वनाथ बाबतपुर एय़रपोर्ट को प्रस्थान
6.10 बजेः बाबतपुर एय़रपोर्ट से नई दिल्ली को रवाना
समय समय पर कार्यकर्ताओं से बात करते रहते हैं पीएम मोदी
भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय ने पीएम मोदी के कार्यकर्ताओं से संवाद को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक खास लगाव है। वो समय समय पर उनसे बात करते रहते हैं। इसी के तरह आज यह कार्यक्रम आयोजित की गई है।
पीएम मोदी का जगह-जगह स्वागत
पीएम मोदी का काफिला जब पुलिस लाइन से संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए निकला तो जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ ही आम जनता का भी हुजूम उमड़ा। जगह जगह पोस्टर बैनर झंडों और फूलों से पीएम का स्वागत करने के लिए पार्टी के स्तर पर भी पूर्व में तैयारी की जा चुकी थी।
चरम पर कार्यकर्ताओं का उत्साह
पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर दोपहर बाद पुलिस लाइन मैदान में उतरा और यहां से वह सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे। कार्यकर्ता और पदाधिकारियों संग भाजपा उम्मीदवारों का भी उत्साह चरम पर पहुंच गया। सभा के बाद पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचेंगे। काशी विश्वनाथ को नमन कर वह यूपी में विजय का आशीष भी मांगेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, चप्पे-चप्पे पर एसपीजी की नजर
प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। एसपीजी की चप्पे-चप्पे पर नजर है। इसके अतिरिक्त 10 आईपीएस के नेतृत्व में नौ हजार से अधिक पुलिस-पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है।