पलिया कला खीरी के दुधवा तिराहे पर वन विभाग ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किया अवैध रूप से कब्जा
श्री न्यूज़ 24अदित न्यूज़
डिस्ट्रिक्ट
ब्यूरो
मृत्युंजय चौधरी
तहसील पलिया दुधवा तिराहा सी.ओ.ऑफिस के पास बने वन विभाग का मुख्यालय जो अपने हद तक बाउंड्री वॉल करने के उपरांत भी पीडब्ल्यूडी की जमीन पर पलिया संपूर्णानगर हाईवे रोड 1 मीटर छोड़कर लगा रही है बाउंड्री जिसमें कटीले तारों द्वारा किया जाएगा घेराव उसके अंदर सौंदर्य करण दिखाए जाने हेतु वहां के मौजूदा PWD जेई से वार्तालाप करने पर जेई साहब ने बताया कि मैं उसका निरीक्षण कर चुका हूं और आज 24 फरवरी को वन विभाग को नोटिस काट दूंगा जो पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है वन विभाग द्वारा अगर यह कबजा ना हटाया गया तो अगर कोई भी हादसा होता है तो इसका जिम्मेवार वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी होंगे सी ओ ऑफिस के सामने वन विभाग के कर्मचारी पीडब्ल्यूडी के जमीन को कब्जा कर रहे हैं लेकिन प्रशासन मूकदर्शक हो कर देख रहे हैं मैं तो यह देख रहा हूं कि अगर भारत में प्रेस रिपोर्टर ना हो तो कौन कहां कब्जा कर रहा है किसी को पता ही नहीं चलेगा तभी तो अधिकारी प्रेस रिपोर्टर से नाराज रहते हैं।