पलिया 137 विधानसभा क्षेत्र के सेमरीपुरवा पोलिंग बूथ पर हुई 72 फीसदी वोटिंग
श्री न्यूज़ 24/साप्ताहिक अदिति न्यूज़
विष्णुकांत राज
पलिया कलां खीरी
लखीमपुर खीरी के पलिया 137 विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतापुर कलां के सेमरी पुरवा पोलिंग बूथ पर आज शाम 6 बजे तक कुल 72 फीसदी वोटिंग संपन्न हुई, जिसमें कुछ मतदाताओं ने वोट देकर अपनी खुशी जाहिर की वही कुछ मतदाताओं के वोट लिस्ट मे नाम ना होने के कारण व उनके पास निर्वाचन पर्ची ना होने से इस बार वोट नहीं डाल पाए हैँ जिससे काफ़ी नाराजगी जाहिर की. उनका कहना है की हम भी वोट डालना चाहते थे पर रिकॉर्ड ना होने से डाल नहीं पाए. प्रशासन को वोटरों का सर्वे समय पर करना चाहिए जिससे कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए.मतदान केंद्र पर मतदाताओं मे भारी जूनून देखने को मिला बसंतापुर ग्राम पंचायत के क्षेत्र के वोटरों मे वोट के प्रति काफ़ी जागरूकता देखी गई।