पलिया 137 विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर भारी संख्या मे वोटिंग
श्री न्यूज़ 24/साप्ताहिक अदिति न्यूज़
विष्णुकांत राज
पलिया कलां खीरी
लखीमपुर खीरी के पलिया 137 विधानसभा क्षेत्र के बुद्धा पुरवा पोलिंग बूथ पर आज वोटरो की भारी संख्या दिखी लोगों मे वोट के प्रति जागरूकता के चलते 11 बजे 30% प्रतिशत, वहीँ इटैया पोलिंग बूथ पर दोपहर 12 बजे 37% प्रतिशत वोट पड़ चुके हैँ, पलिया विधानसभा क्षेत्र के वोटरों मे वोट के प्रति काफ़ी जागरूकता दिख रही है।