जनपद सीतापुर विधानसभा हरगांव कि ग्रामसभा शाहपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्यने किया दौरा
श्री न्यूज 24/आदिति न्यूज
सौरभ कुमार
लखनऊ मण्डल रिपोर्टर
सीतापुर /विधानसभा हरगांव की ग्राम सभा शाहपुर शिव मंदिर की पावन धरती पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की जन सभा को संबोधित करने आए सुरेश राही विधान सभा हरगांव बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रसाद जी ने जनता से अपील करते हुए कहा की सुरेश राही प्रत्याशी की जगह पर मैं स्वयं प्रत्याशी बन के आया हूं जनता से अनुरोध करते हुए राही जी को बड़ी जीत दिलाने के लिए अपील की और जनता से वादा किया कि अगली बार विधानसभा चुनाव में दोबारा आएंगे और अगली बार जब आएंगे तब कुछ ना कुछ विधानसभा हरगांव की जनता को देख कर जाएंगे कहना है प्रसाद जी ने सपा पर सीधे निशाना साधते हुए अपने भाषण में कहा कि सपा के माफियाओं से बचना है तो बीजेपी को सपोर्ट करें और वोट दें आपकी एक वोट आने वाली 10 मार्च को सपा का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी और आपकी एक वोट सपा के भू माफिया व गुडे को जेल में भरने का काम करेगी इस जनसभा में आए क्षेत्र के महा जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को सपोर्ट करने का अनुरोध किया शाहपुर मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य मंडल महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष मयंक शेखर पाण्डेय, जिला कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो शैलेंद्र शुक्ला राजा, ललित मिश्रा, राम लखन पाण्डेय , पवन मिश्रा उर्फ अंशु किशुनपुर,सेक्टर संयोजक नीरज शुक्ला युवा प्रमुख विधानसभा हरगांव ,आलोक पाण्डेय, मृदुल पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, मोहित पाण्डेय उर्फ सोनू राजेश मौर्या कोटेदार, छन्नूलाल मौर्य जिला कार्यसमिति,अनूप पाण्डेय प्रधान चन्देसुआ पुनीत शुक्ला, विनय मिश्रा, जगदमा प्रधान आदि लोग लाखों की संख्या में मौजूद रहे।