लखनऊ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को किया गया संबोधित
श्री न्यूज 24 अदिती न्यूज साप्ताहिक अखबार यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
प्रवीण सैनी पत्रकार लखनऊ
राज्यसभा सांसद भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर पूर्व से सुदूर पश्चिम तक हमारी भारतीय संस्कृति का प्रभाव है हमारी मां सरस्वती की वंदना इंडोनेशिया और जापान में भी की जाती है हमारे यहां कहा गया है कि जो वेदों में लिखा गया उस पर शास्त्रार्थ करो हमारे धर्म में तर्क वितर्क करने की छूट दी गई है। वेदों में काफी संख्या में महिला विदुषी भी हैं एक जनवरी 1901 को जब सूर्य उगा यहां अंग्रेजों की सरकार थी एक जनवरी 1951 में जब सूर्य उगा यहां कांग्रेस की सरकार थी एक जनवरी 2001 में जब सूर्य होगा यहां अटल बिहारी बाजपेई जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार थी अगले दशक में केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी कि सरकार है संकेत साफ है 19वीं सदी अंग्रेजों की थी बीसवीं सदी कांग्रेश की थी और 21वीं सदी भाजपा की है और देश निर्माण की है 2017 में उत्तर प्रदेश में अरुणिमा का एक सूर्य उगा औरअरुणिमा के सूर्य को प्रखर आदित्य बनना है इसके लिए 2022 में योगी सरकार का फिर से आना प्रदेश के लिए अति आवश्यक है। मोदी जी के पहले देश विश्व की दस नंबर की अर्थव्यवस्था थी मोदी सरकार आने के बाद देश विश्व की छठे नंबर की अर्थ अर्थव्यवस्था बन गया फारवर्ड काल में हम विश्व की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पीछे छोड़कर बने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था योगी सरकार आने के पहले देश की छठे नंबर की अर्थव्यवस्था था जोकि पांच साल के योगी के शासन के बाद दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया प्रदेश के पंद्रह करोड लोगों को महीने में दो बार अनाज देना हो या गरीब लोगों को सरकार सरकारी आवास देना हो गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर देना हो प्रदेश में चौबीस घंटे बिजली देना हो डिफेंस कारी डोर पूरे देश में मात्र दो जगह है एक तमिलनाडु और दूसरा उत्तर प्रदेश पहली बार भारत ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात करेगा जिसका एक हिस्सा लखनऊ में भी बनेगा पहले सरकारी आती थी तो जिस जिस मुखिया की सरकार होती थी उस मुखिया के जिले में चौबीस घंटे केवल बिजली मिलती थी योगी जी ने गोरखपुर से आने के बावजूद भी पहले पूरे प्रदेश को चौबीस घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की बाद में गोरखपुर की फाइल को आगे बढ़ाने की बात की यह सोच का अंतर है कि पहले और पार्टियां अपनी सोचती हैं बाद में प्रदेश की सोचते हैं या योगी जी का यह मानना है कि पहले प्रदेश की सोचना है बाद में अपनी देखना है पहले प्रदेश में दो एयरपोर्ट थे आज प्रदेश में सात एयरपोर्ट हैं हमने विकास को एक नया आयाम दिया उत्तर प्रदेश नई दिशा से आगे बढ़ रहा है विकास सतर्कता सक्रियता और तटस्थता के साथ आता है हमें अगर प्रदेश प्रदेश को इसी विकास की रफ्तार के साथ आगे बढ़ाना है तो मात्र अपने एक वोट के साथ दस लोगों के वोट को अपने साथ डलवाने को और सुनिश्चित करना होगा हमें अपने अंदर के हनुमान को जगाना होगा जरूरत पड़ने पर आने सूक्ष्म रूप में रहना है और जरूरत पड़ने पर हमें अपना विकराल रूप भी दिखाना है गौरवशाली उत्तर प्रदेश आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है जिसमें हर गरीब के हाथ में जीवन के मूलभूत अधिकार भी होंगे हर एक के हाथ में या तो रोजगार होगा या स्वरोजगार होगा कई लोग कहते हैं हम दस लाख रोजगार दे देंगे हम बीस लाख रोजगार दे देंगे उनका मतलब है कि उन्हें दस लाख रुपए या बीस लाख रुपए दीजिएगा तो वह रोजगार देंगे वह भ्रष्टाचार के जरिए रोजगार देंगे
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि राजाजीपुरम ई ब्लॉक सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में स्कूल संस्थापक पुष्प लता अग्रवाल अनिल अग्रवाल सुधीर हलवासिया और जयति श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे