मोहल्ला बरबंडा में ,गौकशी के प्रयास से मावेशी पकड़ रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
डिस्टिक
ब्यूरो
मृत्युंजय चौधरी लखीमपुर खीरी
हिन्दू व मुस्लिम की सजगता एकता व सूझ बूझ के चलते आपसी सौहार्द व भाईचारा कायम रखकर फिर एक बार अपने शहर का माहौल खराब होने से बचाया।
कोतवाली पलिया कस्बे के मोहल्ला बरबंडा में स्थित मदीना मस्जिद के पीछे शनिवार रात लगभग 10.30बजे गौकशी के प्रयास से कुछ युवकों द्वारा बछड़े को पकड़ने पर उसके चीखने पर पास में रहे मुस्लिमों ने मौके पर पहुंच दो युवकों पकड़ लिया जबकि एक मौका पाकर हुवा फरार।
शोर गुल सुनकर मोहल्ले के हिन्दू मुस्लिम सहित भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पलिया कोतवाली इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला अपने समूचे स्टॉफ सहित मौके पर पहुंचकर घटना क्रम की पूरी जानकारी लेकर पकड़े गए दोनों युवकों कोतवाली ले गए व बछड़े को सुरक्षित जगह सौप दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार पकड़े गए युवक मस्जिद की पड़ी सून सान पड़ी बाउंड्री में बछड़े को रस्सी बांधकर दबाए पड़े हुए थे हम लोगों को पहुंचने पर एक मौका पाकर फरार हो गया जबकि दो युवकों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए दोनों युवकों में एक मुस्लिम व एक हिन्दू बताया गया है।मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह,श्याम आनंद,सभासद उस्मान,कांग्रेसी नेता नियामत अली कुरैशी,शाहिद कुरैशी,दवा व्यवसाई गुड्डू अख्तर,जुबैर सिद्दीकी सहित तमाम संख्या में लोग पहुंच गए।