भीरा पलिया रोड पर चीनी मिल के निकट संदिग्ध अवस्था में नाले में पडा मिला अधेड़ का शव
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां खीरी
पलिया कलां नगर के भीरा पलिया सड़क पर चीनी मिल के निकट संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का शव नाले में पड़ा मिला
जानकारों की माने तो मृतक अर्द्ध विक्षिप्त बताया जा रहा है। लोगों के अनुसार मृतक यहां वहां घूमता रहता था तथा नसे का भी आदि था लोगों के अनुसार संभवत नशे की हालत में नाले में गिरने से अधेड़ की मौत हुई है।
जानकारों का कहना है कि मृतक अपना नाम सर्वेश निवासी सीतापुर बताया करता था परंतु दिमागी हालत ठीक ना होने से सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी पर अभी तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची कई घंटों से युवक का शव उसी तरह से नाले में पड़ा है।