Shrinews24
Advertisement
  • Home
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल जगत
  • धर्म
  • प्रादेशिक
  • राष्ट्रीय
  • संपादकीय
No Result
View All Result
  • Home
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल जगत
  • धर्म
  • प्रादेशिक
  • राष्ट्रीय
  • संपादकीय
No Result
View All Result
Shrinews24
No Result
View All Result
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राजधानी के अवध चौराहे पर आयोजित जन सभा को किया गया संबोधित

shrinews24in by shrinews24in
February 18, 2022
in लखनऊ
0

लखनऊ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राजधानी के अवध चौराहे पर आयोजित जन सभा को किया गया संबोधित साथ ही साथ ही भाजपा प्रत्यासी को दी बधाई शुभकामनाए

श्री न्यूज 24 अदिति न्यूज साप्ताहिक अखबार यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली

पत्रकार प्रवीन सैनी लखनऊ

अवध चौराहा लखनऊ में आयोजित जनसभा में लखनऊ सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपके उमंग और जोश को देखने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि बहुत अधिक भाषण की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप लोगों ने अपना मन बना लिया है कि बहुत ही तेज तर्रार बहुत ही मिलनसार और जनता की सेवा के प्रति पूरी तरह से जो समर्पित रहता है ऐसे प्रत्याशी और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को भारी मतों से विजयी दिला कर विधानसभा में भेजना है
पिछले विधायक सुरेश तिवारी के ऊपर भी कोई उंगली उठा कर के नहीं कह सकता कि कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान की ऐसी राजनीतिक पार्टी है कि जो भी फैसला करती है पार्टी का हर कार्यकर्ता उसे स्वीकार करता है उस पर अमल करने की कोशिश करता है और मुझे जानकर बहुत खुशी हुई है कि सुरेश तिवारी ने भी पार्टी के फैसले को स्वीकार करते हुए आज पूरी ताकत के साथ बृजेश पाठक के साथ खड़े हैं और पार्टी के साथ खड़े हैं कार्यकर्ताओं का यह चरित्र भारतीय जनता पार्टी में बेमिसाल है। अन्य राजनीतिक पार्टियों में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं हिंदुस्तान की जितनी भी राजनीतिक पार्टी है बहनों और भाइयों सारी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों को उठा कर देखिए हर राजनीतिक पार्टी का अपने राजनीतिक जीवन में 1 बार 2 बार 3 बार 4 बार विभाजन हुआ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी राजनीतिक पार्टी है कि इतने लंबे काल के बावजूद भारतीय जनता पार्टी का एक बार भी विभाजन नहीं हुआ है। ऐसी भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता हैं इसका श्रेय किसी नेता को नहीं देना चाहता हूं इसका श्रेय अगर मैं देना चाहता हूं तो भारतीय जनता पार्टी के अपने देश के कार्यकर्ताओं को देना चाहता हूं जो भी फैसला हो गया उस फैसले को उस फैसले को सहज रूप से स्वीकार किया कुछ लोगों ने कहा कि उनको टिकट नहीं मिला तो नाराज हो जाएंगे लेकिन मैंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के चरित्र को मैं अच्छी तरीके से समझता हूं ऐसा कुछ नहीं होगा
पद हासिल कर लेना जीवन में यह कोई बड़ी बात नहीं होती है मनुष्य को अपने जीवन में पद के लिए कोशिश नहीं करनी चाहिए कोशिश करनी चाहिए कि लोगों की नजरों में हमारा कद कैसे बढ़े यह कोशिश करनी चाहिए और कद और व्यक्ति का कद पद से बड़ा नहीं होता है व्यक्ति का कद बड़ा होता है तो उसकी कृतियों और उसके कामकाज के कारण बड़ा होता है उसके व्यवहार के कारण बड़ा होता है मैं बृजेश पाठक के बारे में कह सकता हूं यह बाहर से आए थे 5 साल पहले आए थे सभी लोग अच्छी तरह से जानते नहीं थे विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में भूमिका निभाई लेकिन 5 वर्षो के अंदर लखनऊ में बृजेश पाठक को कार्यकर्ताओं को हथेली पर उठा लिया है स्वाभाविक रूप से बृजेश पाठक का कद बढ़ गया है और डंके की चोट पर जनता के बीच आप जाते हैं जनता से आप कहें डंके की चोट पर कहें कि हम भारतीय जनता पार्टी के लोग ऐसे हैं जो जनता के भरोसे को किसी भी सूरत में तोड़ नहीं सकते हैं जो हम कहते हैं वह करते हैं यह हमारा चरित्र है

जम्मू कश्मीर की धारा 370 को समाप्त करने की बात हमने कही थी कहा था कि संसद में जब बहुमत मिल जाएगा तो चुटकी बजाकर के धारा 370 को समाप्त करेंगे और जम्मू कश्मीर का भी वही दर्जा होगा जो हिंदुस्तान के अन्य राज्यों का दर्जा होगा संसद में बहुमत मिला चुटकी बजाकर धारा 370 को हमने समाप्त किया और आज हिंदुस्तान का कश्मीर का वही दर्जा है जो अन्य राज्यों का है कहा था की नागरिकता कानून पास करेंगे पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश में जो हमारे हिंदुस्तान से ईसाई पारसी यहूदी भारत के मूल निवासी हैं यदि पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश में उनका धार्मिक उत्पीड़न होता है भारत आना चाहते हैं प्रभावी नागरिकता का कोई कानून नहीं था कि उन्हें नागरिकता प्राप्त हो सके ससम्मान एक भारतीय के रूप में यहां जीवन जी सके प्रधानमंत्री जी से बात हुई उन्होंने कहा राजनाथ सिंह गॉड और उस समय नागरिकता का कानून भाइयों और बहनों मैंने हीं बनाया था राज्यसभा में पारित नहीं हो पाया था अमित शाह जब आए और हमारा नागरिकता कानून भी पास हुआ और वह वादा भी पूरा हुआ हमने कहा था कि अयोध्या की धरती पर भगवान राम का मंदिर बनकर रहेगा और बनता हुआ अब आप अपनी आंखों से देख रहे हैं बार-बार हम लोगों ने कहा था कि हम राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं करते हैं हम राजनीति करते हैं तो हम देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं वह भी हमने करके दिखाया यह भी करके दिखाया आज के कुछ वर्ष पहले दुनिया में यह माना जाता था कि भारत एक कमजोर भारत है अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत कुछ बोलता था दुनिया गंभीरता पूर्वक हमारी बातों को नहीं लेती थी बहनों और भाइयों जब से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बने हैं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जो भारत बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है यह हैसियत दुनिया में भारत की बनी है अंतरराष्ट्रीय जगत में हमारी प्रतिष्ठा बढ़ी है लोग मानने लगे हैं कि भारत अब पहले वाला भारत नहीं रहा है भारत आप ताकतवर भारत बन गया है आप लोगों ने देखा होगा 2017 में पुलवामा और कश्मीर में पाकिस्तान से आ कर के हमारे पैरामिलेट्री जवानों के ऊपर हमला किया हमारे जवान शहीद हुए उसके बाद प्रधानमंत्री जी ने हम दो-तीन लोगों के साथ बैठक करके 10 मिनट के अंदर फैसला किया और हमारे सेना के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान की धरती पर जाकर आतंकवादी ठिकानों का सफाया किया सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत पड़ी तो सर्जिकल स्ट्राइक की एयर स्ट्राइक की जरूरत पड़ी तो एयर स्ट्राइक किया और सारी दुनिया को हमने यह संदेश दे दिया कि भारत की तरफ कोई आंख उठा कर देखने की कोशिश करेगा तो हम इस पर भी मार सकते हैं और जरूरत पड़ी तो बाउंड्री के उस पार भी जाकर मार सकते हैं यह भारत के अंदर की ताकत है बलवान घाटी में भारत और चीन के बीच जब टकरा हुआ था उसके बारे में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी संसद में खड़े होकर उन्होंने कहा कि भारत के सेना के जवान बड़ी संख्या में मारे गए और चीन के बमुश्किल तीन चार मारे गए चीन के अखबारों ने जो लिख दिया गया जो ग्लोबल टाइम्स में उसको उन्होंने सही माना और हमारे देश के बहादुर सेना के जवानों के पराक्रम पर सवालिया निशान उठाने का कार्य किया कुछ ही समय बाद ऑस्ट्रेलिया के खोजी पत्रकार ने लिख दिया भारत और चीन के सेना के जवानों के बीच जो संघर्ष हुआ उसमें भारत के सेना के जवानों ने जिस साहस और पराक्रम का परिचय दिया कि चीन के 38 से लेकर 50 जवान मारे गए यह आस्ट्रेलिया के पत्रकार ने लिखा मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या जवाब है आपके पास उनके पास कोई जवाब नहीं। मैं कहना चाहूंगा कि जब राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रश्न खड़ा हो उस समय सारी राजनीतिक पार्टियों को दलगत भावना से उठकर एक साथ और एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर यहां देश के स्वाभिमान और सम्मान राष्ट्र की एकता अखंडता और संप्रभुता के ऊपर राजनीतिक पार्टियों के द्वारा राजनीति की जा रही है इसलिए यह चुनाव हम लोगों के लिए अति महत्वपूर्ण है समाजवादी पार्टी के लिए कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है समाजवादी पार्टी को आप अच्छी तरह समझते हैं जब भी समाजवादी पार्टी आई है दंगे होने लगते हैं गुंडे बदमाशों के हौसले बढ़ जाते हैं माफियाओं का एकछत्र राज हो जाता है मैं बधाई देना चाहता हूं अपने मुख्यमंत्री को जिन्होंने करिश्माई काम किया है माफियाओं ने जो संपत्ति अर्जित की है जो संपत्ति अर्जित की है जिससे अपना आलीशान महल बनवाया उसको बुलडोजर से सारे महल ध्वस्त कर दिए गए और सबसे बड़ी बात घर ध्वस्त करना इतनी बड़ी बात नहीं है सबसे बड़ी बात सोच की है कि वहां पर किसी पूंजीपति का मकान नहीं बनेगा बल्कि गरीबों के लिए वहां पर आवास बनाया जाएगा यह भारतीय जनता पार्टी की सोच है विकास की पहली शर्त होती है कानून और व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना और आप कहेंगे यदि कानून और व्यवस्था के हालात इतने चुस्त दुरुस्त हो गए क्या विकास हुआ मैं प्रेस से आदमियों से भी कहना चाहता हूं कि यदि मेरी कोई बात गलत हो तो अखबारों में लिखेगा कि देश की जनता से झूठ बोलकर देश की जनता की आंखों में धूल झोंक कर मैंने कभी राजनीति नहीं की है राजनीति की है तो जनता की आंखों में आंख डाल कर मैंने राजनीति की है। 2011 में 2017 में इस देश की अर्थव्यवस्था का आकार 11 लाख करोड़ था 5 वर्षो के अंदर इतनी तेजी से विकास हुआ है बुनियादी ढांचे का विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और छोटे उद्योग तेजी से बड़े कि आपको जानकर खुशी होगी 2017 में उत्तर प्रदेश की इकोनामी का साइज 5 वर्षों में बढ़कर 21 लाख करोड़ हो गई है हिंदुस्तान की सबसे दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था हो गई है मुझे पूरा विश्वास है कि वह दिन दूर नहीं है कि यदि 5 साल और उत्तर प्रदेश में और सरकार चलाने को मिलेंगे तो उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन की व्यवस्था होगी
मैं तो कह सकता हूं कि सचमुच यहां उत्तर प्रदेश में विकास योगासन कर रहा है 84 योगासन होते हैं जिसमें कि 83 योगासन कर रहा है एक योगासन हम लोगों ने विपक्ष के लिए छोड़ दिया एक योगासन विपक्ष के लिए छोड़ दिया है वह योगासन है शीर्षासन क्योंकि जब अल्लो की सरकार आती है समाजवादी यह बहुजन समाजवादी पार्टी तो विकास की धारा उल्टी चलने लगती है इसलिए एक योगासन शीर्षासन उनके लिए छोड़ रहा हूं मुफ्त राशन गरीबों के घर पहुंच रहा है गरीबों का घर में शौचालय एलपीजी सिलेंडर कच्चे मकान वालों को पक्का मकान मिला है लक्ष्मी जब आती है तो साइकिल पर बैठकर नहीं आती है लक्ष्मी जी आती है तो हाथ हिलाते हुए नहीं आती है हाथी पर बैठकर नहीं आती है लक्ष्मी जी घर पर आती है तो कमल के फूल पर ही बैठ कर आती हैं आपने देखा जबसे कमल का फूल इस हिंदुस्तान के राजनीतिक पटल पर खिला है तब से हमारा हिंदुस्तान तेजी से आगे बढ़ रहा है और भारत का मस्तक तेजी से ऊंचा हो रहा है काम का जहां तक सवाल है बहनों और भाइयों मैं दावे के साथ कह सकता हूं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी हमारे बीच नहीं हैं सदा ही उनको अपना आदर्श माना है और आज भी जितने भी कार्य हुए हैं मैं कामों की चर्चा करना नहीं चाहता हूं फ्लाईओवर 104 किलोमीटर की लखनऊ की रिंग रोड आठ लाइन की जिस तरह से बन रही है और भी कुछ और फ्लाईओवर बनेंगे रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है हवाई अड्डे का विकास तेजी के साथ हो रहा है सड़कों के निर्माण हुए हैं लंबी सूची हमारे पास है लगभग 47000 करोड रुपए का कार्य यहां पर हुआ है। एक सांसद के रूप में जो मैंने भूमिका निभाई है उसके कारण इन सब की चर्चा में यहां पर नहीं करना चाहता मैं चाहता हूं आप जनता के बीच जाइए और सारी बात बताइए कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि क्या क्या कार्य हुए हैं कोरोनावायरस से त्राहि मची थी हमारी उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रभावी पहल की और मोदी जी ने तो करिश्माई कार्य किया करोना पर काबू पाने में सौ वर्षों में ऐसी महामारी नहीं आई थी उसको नियंत्रित करने में उसकी प्रशंसा सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी और दूसरे देशों में भी हो रही है जिस समय संकट आया था हमारे घर बैक्सीन नहीं बनती थी भारत में अब आज सीना ठोक कर आप कह सकते हैं कि वैक्सीन हम भारत में बनाते हैं भारतीय बनाते हैं भारतवासियों को तो लगाते हैं और दूसरे देशों को एक्सपोर्ट करने का कार्य करते हैं दुनिया के दूसरे देशों को एक्सपोर्ट करने का कार्य भी हम करते हैं। इसलिए बहनों और भाइयों आप सब निकलो मेरे बहादुर भाइयों कार्यकर्ताओं देश का काम करते रहेंगे तो ऊपर का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा ईमानदारी से कार्य करेंगे तो ऊपर वाले का आशीर्वाद होगा राजनाथ सिंह के आशीर्वाद से बृजेश पाठक के आशीर्वाद से कुछ नहीं होने वाला है आशीर्वाद होना चाहिए तो परमात्मा का जो आपके कार्यों को देख रहा है उसका आशीर्वाद प्राप्त होना चाहिए मर्यादाओं का जीवन में पालन करते हुए इमानदारी से समाज के प्रति हमारा कुछ कर्तव्य बनता है हमारा समाज के प्रति कुछ धर्म और दायित्व इमानदारी से उसका निर्वाह करते जाइए और निश्चित रूप से ईश्वर की अनुकंपा होगी यह मैं मानता हूं और मैं यह भी कहता हूं कि कहीं भी जाती पाती और मजहब की बात नहीं होनी चाहिए बात होनी चाहिए तो इंसाफ और इंसानियत की होनी चाहिए और जो मैं कह रहा हूं भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है जिस देश के रहने वाले ऋषि और मनीषियों ने भारत की सीमा में रहने वाले को ही सिर्फ अपना सदस्य नहीं माना है बल्कि पूरे विश्व की धरा पर रहने वालों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए वसुदेव कुटुंबकम यानी पूरा विश्व हमारा परिवार है ऐसा संदेश अगर किसी धरती से गया है तो वह केवल और केवल हमारे देश भारत की धरती से पूरी दुनिया को गया है
हम केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते हैं हम राजनीति कर रहे हैं तो हम देश और समाज बनाने के लिए राजनीति कर रहे हैं भाइयों और बहनों आप सब लोग हिम्मत के साथ लगे आप सब पर मुझे नाज है और भरोसा है और मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बृजेश पाठक ने पिछले पांच वर्षों में जिस तरह से कार्य किया है मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं उसकी किस तरह से सराहना करूं और इमानदारी से आप सब बैठे हैं आज संकल्प लीजिए कि कैंट से पहली बार बृजेश पाठक जैसा कार्यकर्ता एक लाख से अधिक मतों से जीतना चाहिए यह संकल्प लेकर जाइए और अपने पार्षदों को यह विशेष रूप से यह में टारगेट देता हूं और जो मेरे अध्यक्ष महामंत्री और पदाधिकारी है आप लोग जाएं और आज से ही यह फैसला करें कि हम अपने बूथ पर रिकॉर्ड मतों से विजय दिलाकर बृजेश पाठक को भेजेंगे और ऐसे भूत जो होंगे जहां पर पहले की अपेक्षा ज्यादा मत प्राप्त होंगे मैं बृजेश से कहूंगा कि ऐसे बूथ अध्यक्ष और पदाधिकारियों को बुलाकर मैं स्वयं उनका हार पहनाकर सम्मान करुंगा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि समाजवादी पार्टी वाले बंद करो तुम्हारा नाटक कैंट से विधायक बनेंगे बृजेश पाठक

प्रत्याशी एवं मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में तीन तारीख से जबसे नॉमिनेशन हुआ है आप सब ने चुनाव को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है उसके लिए आप सभी को प्रणाम करता हूं अभिनंदन करता हूं कैंट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर आकर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान किया है उसके लिए मैं जीवन भर उनका आभारी रहूंगा मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कैंट विधानसभा प्रत्याशी बृजेश पाठक के समर्थन में अवध चौराहा आलमबाग पर आयोजित विशाल जनसभा में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा महापौर संयुक्ता भाटिया नानक चंद लखानी राकेश श्रीवास्तव अशोक तिवारी आनंद दिवेदी पीयूष दीवान सचिन वैश्य विनायक पांडे रंजीता शर्मा सुधीर मिश्रा रेखा भटनागर श्रवण नायक सुभाष शुक्ला प्रियंका आर्य कोषाध्यक्ष हेमंत दयाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Previous Post

विधानसभा हरगांव के मंडल शाहपुर में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राही के पक्ष में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने जनसभा को किया संबोधित

Next Post

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

shrinews24in

shrinews24in

Next Post

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stay Connected test

  • 116 Followers
  • 170k Subscribers
  • 23.6k Followers
  • 99 Subscribers

Weather

INDIA WEATHER

Astrology

Free Kundli Software

Powered by Astro-Vision

Plugin Install : Widget Tab Post needs JNews - View Counter to be installed
  • Trending
  • Comments
  • Latest

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. जिलाध्यक्ष द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली

August 12, 2022

अमृत महोत्सव के तहत निकाला तिरंगे झंडे का साथ रूट मार्च

August 12, 2022

अमृत महोत्सव के तहत सिधौली पुलिस एवं पत्रकारों ने निकाली पैदल तिरंगा यात्रा

August 12, 2022

भाजपा नगर मंत्री मनोज गुप्ता ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा वितरण किया

August 12, 2022

Cricket Score

Live Cricket Scores

Recent News

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. जिलाध्यक्ष द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली

August 12, 2022

अमृत महोत्सव के तहत निकाला तिरंगे झंडे का साथ रूट मार्च

August 12, 2022

अमृत महोत्सव के तहत सिधौली पुलिस एवं पत्रकारों ने निकाली पैदल तिरंगा यात्रा

August 12, 2022

भाजपा नगर मंत्री मनोज गुप्ता ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा वितरण किया

August 12, 2022

Share Market Update

Stock Market Today by TradingView

Shrinews24

हमारे समाचार पत्र एवं वेबसाइट पर हम अपने उपयोगकर्ताओं को नवीनतम राजनीतिक समाचार, सरकार की नीतियों और प्रदेश स्तर के समाचारों पर अपडेट रखते हैं। हमारे पाठक निष्पक्ष तथ्य आधारित रिपोर्टिंग के साथ सभी वर्तमान घटनाओं पर निष्पक्ष टिप्पणी का अनुभव करते हैं।

Follow Us

Browse by Category

  • Uncategorized
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल जगत
  • धर्म
  • प्रादेशिक
  • राष्ट्रीय
  • लखनऊ
  • संपादकीय

Recent News

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. जिलाध्यक्ष द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली

August 12, 2022

अमृत महोत्सव के तहत निकाला तिरंगे झंडे का साथ रूट मार्च

August 12, 2022

© 2021 Shrinews 24 - Premium News Website Designied by Traffictail.

No Result
View All Result
  • Home
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल जगत
  • धर्म
  • प्रादेशिक
  • राष्ट्रीय
  • संपादकीय

© 2021 Shrinews 24 - Premium News Website Designied by Traffictail.

x

More Information