घर-घर जाकर भाजपा के लिए जनता से मांगा समर्थन
श्री न्यूज 24/आदिति न्यूज
सौरभ कुमार
लखनऊ मण्डल रिपोर्टर
हरगांव विधानसभा 147 के पूर्व विधायक सुरेश राही ने अपने बहुत से भाजपा कारकर्ताओ के साथ आज गड़ोसा, ईरापुर, भिठिया , जलहेपुर,पर्वतपुर, आदि गांवों का संपर्क कर लोगो से आशीर्वाद मांगा और फिर से कमल खिलाने की बात कही जिससे पूर्व विधायक सुरेश राही को जनता का भरपूर सहयोग और उत्साह देखने को मिला जिसमे प्रमुख रूप से सत्यप्रकाश मिश्र मण्डल महामंत्री, रामे पाण्डेय, प्रधान, आलोक पाण्डेय, राहुल सिंह , रमाकांत अवस्थी, राम लखन पाण्डेय, मृदुल पांडे आदि लोग उपस्थित रहे