नितिन गड़करी प्रयागराज में आयोजित जनसभा में कार्यों के बारे में कहा
हर्ष अग्रहरी (प्रयागराज ) – उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में प्रयागराज में 27 फरवरी को मतदान होना है। प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। स्टार प्रचारकों के आने-जाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। आज मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी प्रयागराज के झलवा चौराहे के पास आयोजित जनसभा इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह के समर्थन में चुनावी सभा किए । वह प्रयागराज एयरपोर्ट से झलवा पहुँचे ।
नितिन गड़करी ने सभा को शंभोदित करते हुए कहे की 2024 में प्रयागराज रिंग रोड और फाफामऊ छः लेन का काम ख़त्म हो जाएँगे ।
जो गाड़ियां 110 रुपये लीटर पेट्रोल से चल रही है,अब 62 रुपए प्रति लीटर की ग्रीन हाइड्रोजन पर गाड़ियां चलेंगी.
उन्होने कहा ,यूपी के अगले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हो या फिर कोई और इसका नेतृत्व पार्टी यूपी का चुनाव जीतने के बाद बताया जाएगा ,अभी तो योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे चुनाव लड़ रही है ।