
विद्या भारती विद्यालय डॉ0 हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर आवास विकास लखीमपुर खीरी में आज संत रविदास जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा भाव्या त्रिपाठी ने आंग्ल भाषा में संत रविदास जी के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। इसी क्रम में विद्यालय के आचार्य श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव जी ने भी संत रविदास जी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार अवस्थी जी के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को संत रविदास जी से जुड़े हुए अन्य महत्वपूर्ण प्रेरक प्रसंग भी बताये गए ।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं आचार्या बहने एवं सभी भैया बहिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।