भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर भाजपा के लिए जनता से मांगा समर्थन
श्री न्यूज़ 24 /आदित्य न्यूज़
सौरभ कुमार
लखनऊ मंडल रिपोर्टर
भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए विधायक हरगांव सुरेश राही के छोटे भाई रमेश राही ने अपने बहुत से भाजपा कार्यकर्ता के साथ आज तेजावापुर भदफर ढोलनापुर कारिंदा मंझारी आदि गावो का संपर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांगा और फिर से कमल खिलाने की बात कही जिससे जनता का भरपूर सहयोग और उत्साह देखने को मिला जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र भार्गव मंडल महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा जिला कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो शैलेंद्र शुक्ला राजा आलोक पांडे ,राहुल सिंह रमाकांत अवस्थी ,राम लोटन पांडे मृदुल पांडे, ललित मिश्रा, कल्लू शुक्ला , कृष्ण राघवेंद्र अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे|