वाराणसी में विधानसभा चुनाव का नामांकन:AAP प्रत्याशी एंबुलेंस से पहुंचे पर्चा भरने; ओम प्रकाश राजभर के बेटे के खिलाफ नारेबाजी और गालीगलौज
ध्रुव ज्योति नंदी
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ साप्ता
वाराणसी
वाराणसी में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल एंबुलेंस से नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार को विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के अलग-अलग रंग देखने को मिले। आम आदमी पार्टी (AAP) के शहर उत्तरी विधानसभा से प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल एंबुलेंस से नामांकन करने पहुंचे। वहीं, सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के पुत्र और शिवपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर नामांकन करने पहुंचे तो अधिवक्ताओं ने मुर्दाबाद और हंगामा करते हुए गालीगलौज किया।
भाजपा के मंत्री के इशारे पर दुर्व्यवहार
डॉ. अरविंद राजभर ने कहा कि भाजपा के मंत्री के इशारे पर उनके साथ कचहरी में बदसलूकी की गई है। चुनाव में जनता अपने वोट से ऐसे लोगों को करारा जवाब देगी। उधर, आप प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल ने कहा कि मैं हृदय रोग विशेषज्ञ हूं। इस समय प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था इमरजेंसी की हालत में है। स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर आए और हेल्थ सिस्टम प्रदेश में सबकी प्राथमिकता पर हो। पूरे प्रदेश में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत अच्छी हो, इस बारे में सबको जागरूक करने के उद्देश्य से ही एंबुलेंस से नामांकन करने आया हूं।
वहीं, भाजपा, सपा-सुभासपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मंदिरों में हाजिरी लगाकर जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचे। जुलूस को लेकर और कलेक्ट्रेट अंदर न जाने के लिए प्रत्याशियों के समर्थकों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों की नारेबाजी से कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर के साथ ही सर्किट हाउस का इलाका गूंजता रहा। वहीं, प्रत्याशियों के नामांकन जुलूस के कारण जगह-जगह पुलिस की तैनाती के बावजूद शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त दिखी।
तस्वीरों में देखें, काशी में नामांकन के रंग…।
वाराणसी की शहर उत्तरी विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी रवींद्र जायसवाल नामांकन करने जुलूस लेकर निकले। भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थक कलेक्ट्रेट तक कहीं भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं दिखे।
वाराणसी की शिवपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल राजभर अपने समर्थकों के हुजूम के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। अनिल राजभर और उनके समर्थक भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं दिखे।
वाराणसी की शहर दक्षिणी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. नीलकंठ तिवारी नामांकन के लिए वाहन में सवार होकर जुलूस लेकर निकले। इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रत्याशी उनके समर्थकों और साथ मौजूद नेताओं में भी किसी तरह का डर नहीं दिखा।
वाराणसी की सेवापुरी विधानसभा से सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र पटेल अपने साथियों का नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। अन्य लोगों की तरह सुरेंद्र पटेल और उनके समर्थक भी दो गज की दूरी और मास्क जरूरी के नियम से पूरी तरह से दूरी बनाए हुए दिखे।
वाराणसी की पिंडरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अवधेश सिंह नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को देखा तो दोनों पक्षों में जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए कोई नहीं दिखा।
वाराणसी की पिंडरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। अजय राय और उनके समर्थक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं दिखे।
वाराणसी की कैंट विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के लिए प्रवेश करते हुए। सौरभ और उनके समर्थक भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं दिखे।
वाराणसी की शहर दक्षिणी विधानसभा से सपा-सुभासपा प्रत्याशी कामेश्वर नाथ दीक्षित उर्फ किशन नंगे पैर नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान वह ब्राह्मण की पारंपरिक वेशभूषा में थे। किशन और उनके साथ मौजूद लोग भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं दिखे।
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने बेटे डॉ. अरविंद राजभर को शिवपुर विधानसभा से नामांकन कराने के लिए सपा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान सपा-सुभासपा नेता और कार्यकर्ता कोराना गाइडलाइन से पूरी तरह अनजान दिखे।
वाराणसी की शहर उत्तरी विधानसभा के AAP प्रत्याशी डॉ. आशीष दो एंबुलेंस से नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। डॉक्टर होने के बावजूद मास्क पहनने और दो गज की दूरी के नियम से उनकी दूरी दिखी।