सपा के समर्थन में प्रबुद्धजनों एवं संग़ठन कार्यकर्ताओं की गोष्ठी
बदलापुर जौनपुर
चुनाव के प्रति भाजपा जितनी सजग है उससे भी ज्यादा शसक्त व सजग हमारे समर्थकव मतदाता क्षेत्र के प्रबुद्धजन हैं।उक्त बातें पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अरुण दुबे ने बाबा कुंज आवास पर पर्चा दाखिल के पूर्व आयोजित विचार गोष्ठी में कही।उन्होंने बताया हमारा अभियान डोर टू डोर बूथ टू बूथ बिना भेदभाव के हर समाज मे पहुंच रहे हैं।क्षेत्र में मिल रहे समर्थन की वजह से हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है।महि लॉन की सुरक्षा गरीबों की सम्वेदनाओं हमारी योजना ओं तथा हमारे विकास कार्यो कैंची चलाने वाले लोग डरे व सहमे हुए हैं।हम राष्ट्र हित के पक्षधर हैं हम लोक कल्याण की बात करते हैं।हम गरीबो के कल्याण कारी योजनाओ के पक्षधर हैं विकास की भावना के पक्षधर हैं।बुलडोजर के नहीं।प्रथम चरण के चुनाव से सभी विपक्षी पार्टियों के होश उड़ चुके हैं हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं और हम चुनाव जीत रहे हैं। विचार गोष्ठी में ओमप्रकाश बाबा दुबे,प्रेमचन्द दुबे दीनानाथ सिंह,रमापति यादव,सभा जीत तिवारी,शिव पूजन पांडे,जयनाथ यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।ततपश्चात नामांकन के लिए प्रस्थान किया। गोष्ठी में क्षेत्र के सेवा निवृत्त शिक्षक कृष्ण देव दुबे,राम कुमार तिवारी,ओमकार ,प्रभाकर यादव नन्हे,सुरेश यादव,यशकांत शुक्ल,उमा पति पांडे,दिनेश यादव,कार्य क्रम का संचालन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम जतन यादव ने किया तथा अध्यक्षता हरषु प्रसाद शास्त्री एवं आभार ज्ञापन प्रेम प्रकाश दुबे ने किया।