इंडियन स्पोर्ट्स अकेडमी तिकुनिया के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट मे किया जोरदार प्रदर्शन
श्री न्यूज़ 24/साप्ताहिक अदिति न्यूज़
विष्णुकांत राज
तिकुनिया खीरी

आज दिनांक 13 फ़रवरी 2022 दिन रविवार को इंडियन स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ियों के बेल्ट प्रमोशन टेस्ट हुऐ जिसमें वाइट से यल्लो बेल्ट के लिए नेहा सिंह, अंकित मौर्या, विवेक राना, अंकित जायसवाल, ने व ग्रीन वन से ब्लू बेल्ट के लिए प्रीती कुमारी, रितेश कुमार, कृष्णा जाट, सुवेक राज राना ने अपनी अपनी बेल्ट मे फंडामेन्टल,अटैक डिफेन्स, पूमसे,किक्स,का शानदार प्रदर्शन किया.ये टेस्ट लखीमपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सेक्रेटरी व चीफ कोच प्रदीप कुमार,सीनियर कोच अरुण तिवारी व तिकुनिया कोच विष्णुकांत राज द्वारा लिए गए . सभी खिलाड़ियों को चीफ व सीनियर कोच द्वारा आशिर्वाद दिया गया व निरंतर प्रैक्टिस करने को कहा. इस बेल्ट टेस्ट मे सीनियर खिलाड़ी मंतशा, अनुपम व रवि कुमार राना का बहुत बड़ा योगदान रहा. इस अवसर पर इंडियन स्पोर्ट्स अकेडमी के सभी खिलाड़ी कोच, व अभिभावक सतीश कुमार सिंह उपस्थित रहे।