राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS ) महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज पीजी में 7 दिन के लिए कैंप लगाया गया
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
ज्योति
क्राइम रिपोर्टर
लखनऊ मंडल
आज दिनांक 11 /2/2022 को महिला विद्यालय डिग्री पीजी कॉलेज में एन एस एस का कैंप 7 दिन के लिए लगाया गया यह राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS ) भारत सरकार के युवा मामले और खेल विभाग के तहत एक भारतीय सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम होता है जिसका प्रमुख रूप से छात्रों में सामाजिक कार्य के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की भावना विकसित करने के लिए शुरू किया गया है उसकी ( NSS )की शुरुआत सन 1969 में कर दी गई थी राष्ट्रीय सेवा योजना एनएस एस राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है ।

जो 1 सप्ताह तक महिला डिग्री कॉलेज में बच्चे को ट्रेनिंग दी जाएगी आज कुछ बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें ज्योति मनीष ने संगीत के माध्यम से अपने एन एस एस सॉन्ग को गाकर बताया इस कैंप में श्रीमती पल्लवी दीक्षित और श्रीमती दीप्ति मैम यह कैंप का संचालन किया है यह कैंप 17 फरवरी 2022 तक चलेगा बच्चे कंपटीशन में भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे जैसे कि आज बच्चों ने सॉन्ग के बच्चे को ( NSS ) के तरफ से सर्टिफिकेट दिए गए।