लखनऊ उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव में पत्रकार निभा रहे अहम भूमिका
श्री न्यूज 24 अदिती न्यूज साप्ताहिक अखबार यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीन सैनी लखनऊ
उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए लगभग सभी पत्रकार अपने अपने क्षेत्र के सभी दल के उम्मीदवार के पास पंहुच कर उनका इंटरव्यू लेकर उनका संदेश आम जन तक पंहुचाने के लिए अपने चैनल अपने अखबार अपने यूट्यूब के ज़रिये लोगो तक भेज रहे हैं
उम्मीदवार भी जोश के साथ जनता की सेवा करने तथा उनके हित के लिए बड़ी बड़ी बाते करते नजर आ रहे हैं पर क्या मतदान होने के बाद जीत हार के बाद यही नेता जनता के बीच सक्रिय होकर जनता की सेवा करेगें य फिर विधानसभा मेें पंहुच कर पांच साल तक मलाई काटने के लिए मस्त होकर ए सी गाड़ी एसी बंगला का आनंद लेते हुए जनता को नजरअंदाज करेंगे।आज जो पत्रकार इन नेताओ की इंटरव्यू लेकर इनको जनता के बीच हाइलाइट करने का काम कर रहे हैं भूखे प्यासे रह कर जेब से किराया भाड़ा खर्च कर रहे हैं क्या इन पत्रकारो को नेता जी कुर्सी पाने के बाद याद रखेंगे य फिर सवाल करने पर भड़क कर झुल्ला कर चले जायेंगे जनता को काम चाहिए जनता को वो नेता चाहिए जो सुख दुःख मेें शामिल होता हो जनता समझदार है हवा हवाई को नजरअंदाज करने मे भलाई समझती है आज सवाल उन पत्रकारो से भी है जो नेताओ की बात लगातार जन जन तक पंहुचाने का कार्य कर रहे हैं क्या वो चुनाव से पहले जन जन के बीच सक्रिय होकर जनता की बात जनता की समस्याओ को नेताओ तक पंहुचाते थे यदि नही तो आज से संकल्प लेकर जनता के बीच सक्रिय होकर जनता की समस्या को नेताओ तक पंहुचाना ही हमारा कर्तव्य है इस बात को अपने दिल दिमाग मेें रखना चाहिए