हादसों का न्यौता दे रही पटरीः बड़े-बड़े गड्ढों में तबदील शारदा सहायक नहर की पटरी वाहन चालकों व राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
श्री न्यूज 24 आदित्य न्यूज साप्ताहिक अखबार यूट्यूब चैनल अयोध्या
अयोध्या मंडल ब्यूरो दलबहादुर पाण्डेय
========मिल्कीपुर तहसील के अंतर्गत कुमारगंज थाना क्षेत्र गोकुला व पारा धमथुआ के मध्य से शारदा सहायक डबल नहर की पटरी पश्चिम पटरी भले की डामर की तो हो लेकिन मौजूदा समय में मौत का कारण बन रही पटरी साबित हो रही है गोकुला कुमारगंज प्रधानमंत्री संपर्क मार्ग शारदा सहायक नहर से होकर गुजरता है और नहर की पटरी पर बड़े-बड़े गड्ढों में में तब्दील हो गई है इसी मार्ग से विद्यालय के छात्र छात्राओं का आवागमन साइकिलों से रोज ही लगा रहता है और डर भी लगा रहता है कहीं चूक ना हो जाए जिंदगी मौत में बदल न जाए ।दर्जनों विद्यालय की बस तो इसी मार्ग से आती जाती है गड्ढों के चलते बसों को निकलने में बस चालकों को काफी परेशानी होती है। उसी गांव के निवासी आदि प्रताप शर्मा, मोहम्मद अयूब ,जमुना प्रसाद ,शिवमंगन, समेत आदि कई ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से नहर की पटरी और हुए गड्ढे की पटाई नहीं कराई गई साइकिल और मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों की आने-जाने की अच्छी खासी परेशानी हो रही है । ग्रामीणों ने नहर की पटरी को पटवाने के लिए कई बार नहर विभाग के जेई से भी कहा था लेकिन यह बता कर टाल दिया जाता है बजट नहीं है बजट आने के बाद तुरंत कराया जाएगा ।पटरी पर हुए गड्ढों पटाई के संबंध में नहर विभाग के एसडीओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर नहर की पटरी पर हुए गड्ढों को मिट्टी से भरवा दिया जाएगा।