हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी व सदस्य ने गांव गांव जाकर जनसंपर्क किया
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
योगेश भार्गव की रिपोर्ट पलिया कलाँहिन्दू युवा वाहिनी के जिलाप्रभारी विपिन मिश्रा जी के नेतृत्व में 137 विधानसभा पलिया में हिन्दू जन जागरण कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री रोमी साहनी जी के समर्थन में हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने ग्राम श्रीनगर,अतरिया,पट्टी पतवारा,पतवारा,मलंगा, खालेपुरवा,कोठिया,बेला खुर्द आदि गांवों में बैठकें कर जनसम्पर्क किया सम्पूर्ण हिन्दू समाज ने पुनः योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया आठों विधानसभा में खिलाएंगे कमल पुनः बनेगी भगवा सरकार बनेगी समाज को जागरूक करते हुए अपना बहु मूल्य बोट देकर फिर से माननीय योगी आदित्य नाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया व सरकार द्वारा लाभ दिए जाने का भी आश्वासन दिए और विकास का कार्य आगे भी होता रहेगा ऐसा विश्वास दिलाते हुए आगे बढ़े और हर हर मोदी घर घर मोदी का नारे लगाते हुए सभी आगे बढ़े