UP Chunav 2022: अनुप्रिया पटेल ने बेटी होने का फर्ज निभाया, मां कृष्णा के लिए छोड़ी प्रतापगढ़ की यह सीट
ध्रुव ज्योति नंदी
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ साप्ता
वाराणसी
अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया ने प्रतापगढ़ सदर सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया वजह यह कि अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल सपा और अपना दल कमेरावादी के गठबंधन के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रही
प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट अपनी मां कृष्णा के लिए चुनाव लड़ने की खातिर छोड़ दी
यूपी विधानसभा चुनाव में जब नाते-रिश्ते दरकते दिख रहे हैं, चाचा-भतीजा और बहनों में खींचतान देखने को मिल रही तभी अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बेटी होने का फर्ज निभाते हुए प्रतापगढ़ की सदर विधानसभा सीट को अपनी मां कृष्णा के लिए चुनाव लड़ने की खातिर छोड़ दी है।
प्रतापगढ़ की सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी ने राजेंद्र कुमार मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने बताया कि उन्हें ओबीसी कैंडिडेट को लड़ाने का निर्देश मिला था। राजेंद्र कुमार मौर्य को सदर से नामांकन कराया गया। उधर, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है, वजह यह कि अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल सपा और अपना दल कमेरावादी के गठबंधन के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि माता के सम्मान व प्यार की खातिर वह अपनी पार्टी से प्रत्याशी नहीं उतारेगी। यह कहते हुए उन्होंने यह सीट भाजपा की झोली में डाल दी।
अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि कृष्णा पटेल के सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के कारण पार्टी ने अपना प्रत्याशी उनके खिलाफ मैदान में नहीं उतारा। आशीष पटेल मंगलवार को नामांकन के सिलसिले में ही प्रतापगढ़ आए थे। यहां आने के बाद मालूम हुआ कृष्णा पटेल सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं तो उन्होंने अपने प्रत्याशी राजकुमार पाल का नामांकन नहीं कराया। भारतीय जनता पार्टी के खाते में दे दी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि अनुप्रिया पटेल की माता होने के कारण यहां से उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा जा रहा है।
अनुप्रिया के इस फैसले की खासी चर्चा और सराहना हो रही है क्योंकि राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं वाली कहावत सुनाई जाती है और मां-बेटी के रिश्ते में राजनीतिक तौर पर खटास भी रही है। उल्लेखनीय है कि अनुप्रिया और उनकी मां कृष्णा के बीच विचार नहीं बनने की वजह से पार्टी में फूट पड़ चुकी है। अनुप्रिया अपना दल (एस) की अध्यक्ष हैं जबकि मां कृष्णा और बहन पल्लवी अपना दल (कमेरावादी) में हैं। पल्लवी ने मंगलवार को ही सपा के साथ गठबंधन के बाद कौशांबी की सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के खिलाफ नामांकन किया है।