मण्डल शाहपुर में जनसंपर्क अभियान में लोगो का दिखा अति उत्साह
सीतापुर/भाजपा संपर्क अभियान मंडल शाहपुर भारतीय जनता पार्टी के संपर्क अभियान में आज लोगो से घर घर जाकर संपर्क किया जिसमे मोदी जी और योगी जी के प्रति लोगो में अति उत्साह है और लोगो ने कहा कि जब तक सांस है तब तक योगी मोदी पर विश्वाश है हम सब योगी को पुनः भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनायेगे और पूर्व विधायक सुरेश राही को पहले से अधिक मतों से विजई बनायेगे,इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष संतोष मौर्य , आलोक पाण्डेय , राजेश मौर्य , जितेंद्र रस्तोगी अंकित आदि ने ग्राम सलारपुर ,दारापुर ,चेनिया चंदेसूवा, ठकुरनपुरवा आदि गांवों में संपर्क किया|