प्रयागराज की विधानसभा सीटों पर भाजपा की उलटफेर
हर्ष अग्रहरी (प्रयागराज) – उत्तर प्रदेश में जीतना चुनाव नज़दीक होता जा रहा है , उतना ही अलग अलग पार्टियों की सीट पर उलटफेर शुरू हो चुका है ।
रविवार की रात भाजपा ने अपने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की।प्रयागराज की कोरांव विधान सभा सीट पर भी पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिया है। 2017 के विधानसभा के लहर में विधायक बने राजमणि कोल के जगह आरती कोल को प्रत्याशी बनाकर टिकट दिया गया था। वहीं नई सूची में इसी कोरांव विधान सभा सीट से प्रत्यासी बदल दिया गया है। अब यहां से वर्तमान विधायक राजमणि कोल को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है।
प्रयागराज शहर उत्तरी से हर्षवर्धन वाजपेई को दोबारा टिकट मिला ।
हर्ष वर्धन ने वर्ष 2017 के चुनाव में कांग्रेसी विधायक अनुग्रह नारायण सिंह को हराया था। उससे पूर्व वर्ष 2007 और 2012 का विधानसभा चुनाव हर्ष बाजपेयी ने बसपा के टिकट पर लड़ा था। हालांकि इन दोनों ही चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।