नगरपालिका के आला अधिकारी कहीं ना कहीं दिख रहे लापरवाह
संवाददाता रामजी शुक्ला
लखीमपुर-शहर के नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी मुंह फेर रहे अपनी जिम्मेदारियों से जी हां आपको बताते चलें कि लखीमपुर शहर के मेला मैदान चौराहे पर बने नाले का पत्थर करीब छह महीने पूर्व किसी कारणवश हटाया गया था जोकि छह महीने बीतने के बाद भी उस नाले पर पत्थर नहीं डलवाया गया।नाले का गड्ढा 3 से 4 फीट गहरा है जो कि किसी भी घटना को कभी भी अंजाम देने के लिए काफी है। इस समस्या को देखते हुए और लोगो के कहने पर जब हमारे अदिति न्यूज़ के संवाददाता रामजी शुक्ल
ने ई ओ नगर पालिका से संपर्क किया और लोगो की समस्या बताइ तो फोन पर ई ओ साहब ने इस समस्या का लजवाब सॉल्यूशन दिया कि आप एक एप्लीकेशन दे दीजिए हम मामले को देखते हैं ।मतलब एक पत्रकार उन्हें लोगो की समस्या से अवगत कराएं और एप्लिकेशन स्वयं दे या दिलवाये तब जाकर साहब के संज्ञान में आएगा।मतलब कुछ भी बोल देना क्या इन नौकर शाहों का स्वभाव बन गया है?क्या स्वतः संज्ञान नाम की कोई चीज नही होती क्या?वही दूसरी तरफ लोगो ने बताया कि कई बार इस समस्या के विषय मे नगरपालिका और संबंधितो को अवगत कराया गया है पर मामला जस का तस। छह महीने बीत जाने के बाद भी हमारे ई ओ साहब को इसकी जानकारी तक नहीं है ऐसे में क्या समझा जाए कि पालिका के जिम्मेदार अधिकारी बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ अपना कार्यभार संभाल रहे हैं?शायद जिम्मेदारों और स्वयं ई ओ साहब को पता होगा कि जिसे वो इतनी लापरवाही से ले रहे है उससे कभी भी कोई असमय अपनी जान गवां सकता है,हमेशा के लिए अपाहिज हो सकता है।किसी बहुत बड़ी समस्या में पड़ सकता है।पर साहब को क्या लेना,साहब के पास रटा रटाया शब्द जो है- संज्ञान में नही था।खैर देखना होगा कि कितनी जिम्मेदार है हमारी नगर पालिका ये वक्त तय करेगा,शेष तो आप आमजन देख ही रहे है।