अधिवक्ता समागम में अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल पर हुई चर्चा
श्री न्यूज 24/ अदिति न्यूज
अभिषेक गुप्ता
अधिवक्ताओं ने राष्ट्रवाद पर मतदान करने की अपील की
मंत्री नन्दी ने कहा फिर एक बार सरकार बनने पर पूरी होगी मांग
आज करैलाबाग स्थित एक गेस्ट हाउस में प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधि प्रकोष्ठ मीरापुर मंडल का अधिवक्ता समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शामिल अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल का मुद्दा उठाया। जिस पर समागम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनने पर अधिवक्ताओं की इस मांग को पूरा करने का वादा किया। वहीं अधिवक्ताओं ने विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मतदान का संकल्प लिया।

अधिवक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा गया कि पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं पर खतरा बना रहता है, इसलिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल बहुत जरूरी है। अधिवक्ताओं ने आवास का भी मुद्दा उठाया। कहा कि अधिवक्ताओं के लिए आवास की भी व्यवस्था की जाए।

समागम में 2017 विधानसभा चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी रहे गौरव पांडे ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। समागम में मुख्य अतिथि मंत्री नन्दी के साथ ही भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, विशिष्ट अतिथि रणजीत सिंह, अरविंद सिंह, महानगर अध्यक्ष जय वर्धन त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, विनय श्रीवास्तव, सचिन कपूर, शक्ति सिंह, रवि केसरवानी, अधिवक्ता सुशील पांडे, राजकुमार मिश्रा, शैलेश उपाध्याय, पवित्र तिवारी, जितेंद्र सिंह, अवनीश मिश्रा, हिमांशु, सोमेश, नीतीश आदि मौजूद रहे।