दीनदयाल फाउंडेशन गुजरात टीम के द्वारा निराश्रित जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया l
श्री न्यूज 24 अदिति न्यूज
प्रिंस पांडेय
जिला संवाददाता
प्रतापगढ़
दीनदयाल फाउंडेशन गुजरात टीम के द्वारा निराश्रित जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया l यह ऐसे जरूरतमंद लोग हैं जिनका देखभाल करने वाला कोई नहीं ऐसे लोगों के सहायता के लिए टीम गुजरात को बहुत बहुत साधुवाद देता हूँ l इस पुण्य कार्य में गुजरात महिला अध्यक्ष रंजीता तिवारी, उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी सविता देवी बड़ोदा उपाध्यक्ष, पिंकी बेन बड़ोदा प्रचारक, अनीता बेन, काजल बेन, रूपल मेहता, सिखा बेन एवं जल्पा बेन सम्मिलित होकर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया l राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत पांडे उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी दिशा निर्देश में कार्यक्रम हुआ दीनदयाल फाउंडेशन टीम गुजरात के सभी पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हैं की आप लोग सदैव सेवाकार्य इसी प्रकार करते रहिये।