मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में बह रही है विकास की गंगा क्षेत्र की जनता परेशान भाजपा विधायक से ।
श्री न्यूज 24 यूट्यूब चैनल
दलबहादुर पाण्डेय मंडल ब्यूरो अयोध्या
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में बह रही है विकास की गंगा भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबा गोरखनाथ के क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र की जनता परेशान है। यह मामला अमर गंज बाजार से नागीपुर संपर्क मार्ग का है। जहां पर लोग को पैदल चलने को मजबूर है कहीं ऐसा ना हो जाए नजर ओझल होते ही कहीं पर गिरकर पैर न टूट जाए या कमर न टूट जाए, या गर्दन न टूट जाए,कही कहीं पर 2 से 3 फुट गड्ढा है तो कहीं कहीं पर तो फिर से एक फुट से दो फुट तक गड्ढा इस संपर्क मार्ग पर है ।जरा सी बरसात हुई ना कि सड़क लबालब तालाब जैसी दिखाई पड़ने लगती है चाहे शिक्षा क्षेत्र का विकास हो चाहे किसान के घर अनाज हो किसानों को बिचौलियों के हाथ बेचना पड़ता है गल्ला मजबूरी में अपनी फसल में खाद छोड़ने को लेकर के यही ही मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास और विधायक के कहने के मुताबिक चारों तरफ पूरब से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक विकास की गंगा बह रही है । जो कि जनता पैदल चलने को मजबूर है । विधानसभा क्षेत्र की जनता विकास को लेकर भी परेशान है साथ ही साथ पैदल गाड़ी को लेकर चलने को मजबूर है मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के मन में आक्रोश व्याप्त है। इसी प्रकार किसी भी क्षेत्र में सड़क का कोई पुरसा हाल ठीक नहीं है उदाहरण के तौर पर हैरिंग्टनगंज के देव गिरि में यही हाल देखने को मिला है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव का असली विकास हुआ है। यह है भारतीय जनता पार्टी के विधायक का असली विकास अब असली बिकास को लेकर क्षेत्र की जनता परेशान है उधर किसान आवारा पशुओं से भी परेशान है ।गेहूं की खड़ी फसल बचाने को रात रात भर चौकीदारी कर रहा है । अपनी अपनी फसल बचाने के चक्कर में जनता अपनी जान को जोखिम में छोड़कर फसल बचाने के चक्कर में रात रात भर जाग जाग रात गुजरता है। जनता का विकास जनता का विश्वास अपना अधिकार आपका मत जनता दे जवाब।