एकता क्रिकेट क्लब ने तिकुनिया स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को हराया
संवाददाता
लखीमपुर-स्व ० समीर श्रीवास्तव मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच तिकुनिया स्पोटिंग क्रिकेट क्लब बनाम एकता क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया ।जिसमें एकता क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । कोहरे के कारण मैच 24 ओवर का ही खेला गया । तिनुनिया स्पोटिंग क्रिकेट क्लब ने 24 ओवर में 125 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये । सिसमें सर्वाधिक रन रूद्र प्रताप सिंह 58 रन बनाये जिसमें 4 चौके , 3 छकके शामिल थे । अमन वर्मा तरफ ने 21 रन बनाये और अमित कुमार सविता ने 16 रन बनाये व चित्राश ने 11 रन नाबाद रहे । एकता क्रिकेट क्लब सर्वाधिक विकेट अपूर्व भदोरिया ने 2 विकेट , अतुल सिंह ने 1 विकेट , साहिल खान 1 विकेट लिया लक्ष्य का पिछा करने उतरी एकता क्रिकेट क्लब ने 14.1 ओवर में 126 बनाये और मैच जीत लिया । जिसमें सर्वाधिक रन अपूर्व भदोरिया 76 रन नाबाद , तनु सिंह 27 रन बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया । तिनुकिंया स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की तरफ से सर्वाधिक विकेट अमित कुमार सविता ने 1 विकेट , विशेष श्रीवास्तव ने 1 विकेट , अमन मौर्या ने 1 विकेट चटकाया । मुख्य अतिथि के रूप में राकेश कुमार कश्यप रहे । सलील श्रीवास्तव , मिनाक्षी कश्यप , विकास गुप्ता , अनूप गुप्ता , योगेश भारती राकेश गुप्ता , अभिषेक गुप्ता रामजी कश्यप , इरफान मलिक , श्याममोहन मौजूद रहें । अम्पायर की भूमिका में विशाल वर्मा , जीशान आलम व स्कोरर सूरज वर्मा मोजूद रहे ।