सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी हरदोई डॉ एस के एन मिश्रा का निधन
संवाददाता महेंद्र कुमार
कमलापुर के निवासी सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी हरदोई डॉक्टर एस के एन मिश्रा का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक फैल गया डॉ मिश्रा सेवानिवृत्त के बाद कमलापुर कस्बे में अपना अस्पताल खोले थे जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को कम पैसों में सही इलाज किया करते थे बहुत ही सरल स्वभाव एवं समाजसेवी के तौर पर लोगों की सेवा करते थे उनके निधन की सूचना मिलते ही लगभग एक सैकड़ा गांव में सन्नाटा सा फैल गया उनको देखने के लिए उनके आवास पूरे दिन जमावड़ा लगा रहा क्षेत्र के कसमंडा स्टेट कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ,प्रधान प्रतिनिधि नवागांव वेद सिंह आरपी सिंह चौहान ,सुधीर सिंह, अंकुर गुप्ता ,मोनू दीक्षित, बबलू सिंह, मनोज सिंह चौहान ,ज्ञानेंद्र धनगर ,अनूप गुप्ता, बीनू शर्मा संदीप कश्यप ,अरविंद पांडेय, हर्षित गुप्ता ,राकेश गुप्ता, अनुज पांडेय, जय प्रकाश सिंह, सहित सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया।