स्वामित्व योजना के तहत कार्य कर रहे क्षेत्रीय लेखपाल को बंधक बनाकर फाड़े सरकारी दस्तावेज
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय
सीतापुर
सिधौली । भारत सरकार की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वेक्षण के तहत विकासखंड कसमंडा की ग्राम पंचायत भिठौली मे चूना मार्किंग का कार्य क्षेत्रीय लेखपाल अविनाश मिश्रा के द्वारा निष्पादित कराया जा रहा था। जिस दौरान राजेश कुमार उर्फ छोटू पुत्र मौजी लाल व सर्वजीत पुत्र मौजीलाल ,बबली पुत्री मौजीलाल, मौजी लाल पुत्र पुतान, लक्ष्मी पुत्री पुत्तीलाल निवासी भिठौली ने आकर सरकारी कार्य कर रहे क्षेत्रीय लेखपाल को बहुत गंदी गंदी मां बहन की गालियां देते हुए गले की कॉलर पकड़कर हाथापाई करने का प्रयास किया और सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया और बंदूक से मारने की धमकी भी दी गई किसी तरह क्षेत्रीय लेखपाल अविनाश मिश्रा ने कुछ ग्रामीणों की मदद से अपनी जान बचाकर दबंग ग्रामीणों से बाहर निकल सके और उन्होंने दहशत में आकर मौके की सूचना अपने उच्च अधिकारी तहसीलदार सिधौली व उप जिलाधिकारी सिधौली को एवं क्षेत्रीय थाना प्रभारी मानपुर को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया परंतु उच्चाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी विधिक कार्यवाही नहीं की गई। अब सवाल यह उठता है कि जब राजस्व अधिकारी ही स्वयं में सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या होगा ऐसा लगता है की दबंग अपराधियों को उच्चाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन की शरण प्राप्त है। अब देखना होगा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सख्त कानून व्यवस्था अपराधियों पर विधिक कार्रवाई कर पाती है या फिर यूं ही राजस्व अधिकारी को गली गली गांव-गांव गालियां खाना पड़ेगा।