पलिया में चोरी की कार खरीद बिक्री का गिरोह सक्रिय
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां खीरी
पुरानी और सस्ती कार के खरीदार हो जाये सावधान वर्ना हो सकती है जेल
विश्वशनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक दिल्ली गाजियाबाद मुरादाबाद, चंडीगढ़ अमृतसर जैसे महानगरों से चोरी कर लाई जा रही लग्जरी कारों को नेपाल के विभिन्न ठिकानों पर बिक्री के लिए भेजने वाले गिरोह ने पलिया में जमाया डेरा।
बताते चलें कि ऊंचे मॉडल की ऊंची कीमतों वाली लग्जरी चोरी की गाड़ियों को उक्त गिरोह के सदस्य पलिया लाकर डंप करते हैं उसके बाद सीमा पार बैठे गिरोह की सांठ गांठ से नेपाल भेजकर लाखों के बारे न्यारे करते हैं।चूंकि नेपाल प्रशासन के द्वारा कोविड के चलते बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाये जाने के चलते गिरोह के लोग स्थानीय लग्जरी कार प्रेमियों को अपना शिकार बनाकर बिक्री करने का काम कर रहे हैं।
चेतावनी
कार लेते समय पूर्णतया ध्यान रखे कि कार लेते समय आरसी मालिक से कांटेक्ट कर संतुष्टि बरतते हुए पेपर ट्रांसफर का दबाव विक्रेता पर बनाये।चंद रुपये बचाने व सस्ती गाड़ी खरीदने का लालच कही आप को सलाखों के पीछे न पहुँचा दे।