नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया
विद्याभारती विद्यालय डॉ0 हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर आवास विकास, लखीमपुर खीरी में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री विजय जी दीक्षित ने सुभाष चन्द्र बोस जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान दिनेश कुमार अवस्थी जी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जीवन व उनके कृत्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेने व समाज के लिए अपना योगदान देने हेतु सभी को प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन शिशुभारती प्रमुख आचार्य विवेक कुमार श्रीवास्तव जी ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।