गुरसहायगंज के हिंदुस्तान गेस्ट हाउस में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक रूपरेखा तैयार की
श्री न्यूज़ 24/दैनिक अदिति न्यूज़
कन्नौज ब्यूरो चीफ-सन्दीप कुमार
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष राहुल बौद्ध
आज की मीटिंग का आयोजन गुरसहायगंज के हिंदुस्तान गेस्ट हाउस में की गई जिसमें आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष प्रभात गौतम ने कहा कि 2022 में बहुजनो की सत्ता स्थापित कर कर ही दम लेंगे मंडल महासचिव छविराम जाटव ने कहा कि 2022 आजाद समाज पार्टी की सरकार बनेगी इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रभात गौतम जिला प्रभारी रामचंद्र दोहरे मंडल महासचिव छविराम सिंह जाटव भीम आर्मी जिला अध्यक्ष राहुल बौद्ध जिला प्रभारी बीरू खरे चांद खान मोहित दिवाकर प्रमोद दौरे आमिर खा बंटू कठेरिया विधानसभा अध्यक्ष रामानंद भारती सत्य प्रकाश गोरी आदित्य गौतम चंद्रभान सिंह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष फरीन खान रूखसार, योगेन्द्र, पातीराम,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर तिर्वा विधानसभा के प्रत्याशी रामपाल लोधी मौजूद रहे।