निषाद नगर घोला चकरोड पर लगे खंभो की लाइट का बुरा हाल,जिम्मेदार मौन
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
गौतम सिह राणा
अभी तक उन खंभों की लाइटों की कोई जांच नहीं हो रही है आए दिन निषाद नगर मे जंगली जानवरो का खतरा बना रहता है प्रतिदिन जंगली जानवरों का कहर बढ़ता जा रहा है दुधवा नेशनल पार्क सुहेली नदी के सटे खंभा की लाइट कितने दिनों से खराब चल रही है ग्रामीणों का कहना है की लाइट जब तक जलती थी तो जंगल से बाहर जंगली खूंखार जानवर गांव की तरफ प्रवेश नहीं करते थे लाइट खराब हो जाने से अंधेरा होने के कारण जंगली हाथी गांव के भीतर घुसकर गेहूं, गन्ना ,की फसल रौंद डाल रही है, अगर जंगली हाथी किसी इंसान को रौद कर मार देती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा वन विभाग या फिर लाइट ना लगने की वजह हाईडिल के उच्च अधिकारी या फिर ग्राम प्रधान।