दीनदयाल फाउंडेशन आजीवन सहयोग के लिए संकल्पित
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
प्रिंस पाण्डेय
जिला सवांददाता
प्रतापगढ़
एक लाचार बेसहारा की दुःखद दास्तां
नालासोपारा के श्रीराम नगर स्थित एक बेसहारा महिला जिसके पति का आकस्मिक निधन हो गया उसकी दो छोटी छोटी बेटियां जिसका भरण पोषण करना अत्यंत कठिन हो गया बेटियों के सर से पिता का साया उठ गया माँ बेटियों को लेकर दर दर भटकने को मजबूर हो गयी, अन्त में उसके एक रिश्तेदार ने उनको थोड़ा सा रहने का शरण दिया लेकिन फिर भी बच्चों का पालन पोषण एवं उनको दो वक्त की रोटियां मुश्किल हो गयी, वहीं पास में रह रही दीनदयाल फाउंडेशन की पदाधिकारी वीना गुप्ता एवं संगीता शुक्ला ने संस्था को इसके बारे में अवगत कराया सूचना के तुरन्त बाद ही अमित के साथ वहां पहुंचा और पदाधिकारी संगीता शुक्ला एवं वीना गुप्ता की उपस्थिति में उस परिवार को एक महीने का राशन एवं अन्य जरुरी सामान दिया गया तथा उनको आश्वासन दिया गया की आजीवन संस्था आपका सहयोग करती रहेगी जिससे उनके दुःखी चेहरे पर खुशियाँ झलकने लगी, इसके लिए हम वहां पर नियुक्त पदाधिकारी जो सूचित कर सेवा करने का मौका दिये उनको बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया,संस्था निरन्तर सेवा के लिए अग्रसर है आप सभी लोग यदि धन से सहयोग नहीं कर सकते तो मन से वचन से संस्था का सहयोग कर हमारा मनोबल बढ़ाएं जिससे हम सभी पदाधिकारी दुगुनी ऊर्जा के साथ लोगों की मदत कर सकें।।