लखनऊ भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट द्वारा बिजली की समस्या को लेकर हुई बैठक
श्री न्यूज 24 अदिति न्यूज साप्ताहिक अखबार यूट्यूब चैनल लखनऊ
प्रवीण सैनी पत्रकार
भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह जी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष मेरठ चौधरी ओमवीर सिंह व युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा के नेतृत्व में एमडी विद्युत विभाग मेरठ से मिले वह मवाना बिजली विभाग के द्वारा डिकोली रोड पर कनेक्शन ना होने कारण व दौराला ब्लॉक के महल श्यामपुर गांव निवासी किसान का बिल अधिक आने के संबंध में आदि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एमडी मेरठ से मिले वह समस्या से अवगत कराया गया उसके बाद एमडी साहब ने सभी समस्याओं को जल्दी-जल्दी निस्तारण कराने का आश्वासन दिया इस मौके पर तहसील अध्यक्ष मवाना सोनवीर सिंह गुर्जर चौधरी जोगिंदर सिंह गांव अध्यक्ष महल गांव का उपाध्यक्ष मेहताब महल सोनू सैफी गांव अध्यक्ष जयसिंहपुर सतपाल फौजी हरिओम सिंह नौशाद सैफी कुड़ी कमालपुर सुखबीर सिंह श्यामपुर संजीव कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।