आचार संहिता लगते ही प्रशासन आया हरकत में 10,000 के इनामी अपराधी पकड़े गए
श्री न्यूज़ 24 साप्ताहिक अदिति न्यूज़
डिस्टिक
ब्यूरो चीफ
मृत्युंजय चौधरी लखीमपुर खीरी
श्रीमान पुलिस अध्यक्ष महोदय खीरी व अपर पुलिस अध्यक्ष श्री द्वारा चलाये जा रहे वंचित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में श्रीमान क्षेत्र अधिकारी पलिया के निर्देशन में 17/1/ 2022 को श्री धीरज कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक पलिया व उनकी टीम द्वारा मजरिया एच एस 18 1 अयूब पुत्र हसन रजा निवासी ग्राम तिलोकपुर थाना पलिया खीरी जिसके विरूद्ध मां न्यायालय से कई मुकदमा के वारंट जारी किए गए थे तथा काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसमें श्रीमान पुलिस अध्यक्ष श्री द्वारा 10000 रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया था जिससे आज थाना पलिया पुलिस टीम द्वारा एक आदत नाजायज तमंचा 12 बोर व दो आदत जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गुल्ला टांडा से नेपाल जाने वाले जंगल के रास्ते से गिरफ्तार किए जाने में सफलता प्राप्त की गई है जिस के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 022/2022घारा 3/25 एक बनाम अयूब उपरोक्त पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया अपराधियों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है इससे पहले भी बंसीनगर चौकी इंचार्ज श्री शिवाजी दुबे ने एक ही नंबर से चलते हुए दो वाहन को काफी मशक्कत के बाद पकड़ कर सीज किया था ऐसे ही तेजतर्रार श्री हनुमंत लाल तिवारी चौकी प्रभारी मझगई भी चर्चित में रहते हैं आए दिन कोई ना कोई अपराधी को गिरफ्तार कर ही लेते हैं
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला थाना पलिया जिला खीरी
2- उप निरीक्षक शिवाजी दुबे चौकी प्रभारी बंसी नगर
3-उप निरीक्षक हनुमंत लाल तिवारी चौकी प्रभारी
मझगई
4-का0 हरिओम मौर्य थाना पलिया
5 -का0 विष्णु कुमार थाना पलिया
6-का0 संदीप कुमार थाना पलिया
7-0का सचिन कुमार थाना पलिया