पटिहन चौराहे पर स्थित नवीन जूनियर हाई स्कूल में कोविड-19 का कैंप लगाया गया
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
सहबान अली की रिपोर्ट
विद्यालय में 15 वर्ष व अधिक आयु के करीब 50 छात्र छात्राओं को आज तारीख 17 /1/2022 को टीका करण किया गया सीएचसी पलिया से आए डॉक्टर दीपू यादव राधिका और आदि ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय प्रिंसिपल अशोक मिश्रा की देखरेख में बच्चों के टीके लगाए डॉक्टर दीपू यादव इसमें पहले ही सब विद्यार्थी एवं शिक्षकों को स्वच्छता नियमों के पूरे पालन सहित अनिवार्य रूप से मास्क लगाए जाने के निर्देश दे चुके थे विद्यालय प्रिंसिपल दीपू यादव आए हुए सभी अस्पताल कर्मियों को प्रति आभार जता बच्चों से महामारी से बचने हेतु सभी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा जो बच्चे टीका लगाने से वंचित रह गए हैं उसे दोबारा कैंप लगाकर टीका लगवाया जाएगा भारत सरकार द्वारा अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है भारत को कोविड-19 मुक्त कराना है।