श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम के रेड जोन ज्ञानवापी
श्री न्यूज़ 24/ साप्ता. अदिति न्यूज़
ध्रुव ज्योति नन्दी
वाराणसी
वाराणसी/ श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम के रेड जोन का दायरा फिलहाल नहीं बढ़ेगा, पहले से निर्धारित मंदिर परिसर और ज्ञानवापी क्षेत्र ही रेड जोन में होगा। नई सुरक्षा योजना में रेड जोन का क्षेत्र बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार धाम की सुरक्षा के संबंध में आज एक बैठक होने जा रही।
जिसमें जिला और मंदिर प्रशासन के अलावा पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसमें विश्वनाथ धाम की सुरक्षा के संबंध में सुझाव भी लिए जाएंगे। वहीं विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी व मुख्य सचिव ने भी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा के लिए नए तरीके से प्लान बनाने के लिए कहा था और एक्सपर्ट एजेंसी से मदद लेने को भी निर्देशित किया है।
क्योंकि वर्तमान विधानसभा को देखते हुए आचार संहिता लागू है इसलिए कंटेंटमेंट की प्रक्रिया नहीं हो पाएगी। वही विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर में सटा मंदिर चौक का इलाका यलो जोन में आ रहा है। यह इलाका श्रद्धालुओं के विशेष आकर्षण का केंद्र है।
उन्हें भविष्य में अपने साथ मोबाइल लाने की अनुमति देने या ना देने पर भी विचार विमर्श चल रहा है, हालांकि मंदिर चौक से गंगा की ओर से इलाके में श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल आदि सामान ला सकता है वहां लॉकर आदि की सुविधा रहेगी।
सूत्रों के अनुसार मंदिर न न्यास पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों की ओर से सुरक्षा का नया खाका तैयार किया जा रहा है। इसमें रेड, येलो, ग्रीन जोन के दायरे पर भी चर्चा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है कि पूर्व निर्धारित एरिया में कोई फेरबदल ना हो, जरूरी होने पर या यलो जोन का एरिया बढ़ सकता है।