अमेठी में नहीं थम रहा दबंग भू माफियाओं का कहर पुरा मामला ग्राम उतेलवा थाना कमरौली जनपद अमेठी का है संतोष कुमार ने कोयलारा रोड नंबर 4 पर जमीन खरीदी थी जिसका गाटा संख्या 1462 है उसने उस जमीन का बैनामा करवाया था पर जब वह अपने जमीन पर निर्माण कर मकान बना रहा था आधा मकान बनकर तैयार हुआ उस पर छत पर ना बाकी था तभी अंसार अहमद जो कमरौली जनपद अमेठी के निवासी हैं जबरन दबंगई दिखाते हुए संतोष कुमार को अपने ही मकान पर छत डालने से मना कर दिया और बोलेइसमें हमारी एक लट्ठा जमीन निकल रही है अंसार अहमद दबंग वा भूमाफिया किस्म के व्यक्ति हैं जबकि संतोष कुमार के पास और जमीन के कागजात भी हैं संतोष काफी कोशिशों के बाद भी अभी तक अपने ही जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया ना ही अभी तक कोई उचित कार्रवाई हुई है।
अमेठी से ब्यूरो चीफ सूरज तिवारी की खास रिपोर्ट