भारतीय स्टेट बैंक कमलापुर मे भ्रष्टाचार के चलते ग्राहकों का हो रहा शोषण
बैंक के गेट में ताला लगाकर एसी का मजा ले रहे बैंक कर्मी
इस भीषण ठंड में हजारों की संख्या में खुले आसमान में सुबह से शाम तक इंतजार करते ग्राहक
पत्रकारों से भी करते हैं बैंक कर्मचारी अभद्रता
अभिषेक शुक्ला
श्री न्यूज़/ अदिति न्यूज़
सिधौली सीतापुर
सिधौली- । तहसील सिधौली के अंतर्गत थाना क्षेत्र कमलापुर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की वर्षों से ग्राहकों से लगातार अभद्रता की जा रही है कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभद्रता व भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा। भारतीय स्टेट बैंक कमलापुर में हजारों की संख्या में लोग इस भीषण ठंड में आकर खुले आसमान के नीचे बाहर खड़े रहने को मजबूर होते हैं बैंक में अंदर से ताला लगा लिया जाता है बैंक का पूरा स्टाफ अंदर एसी का लुफ्त लिया करते हैं बैंक पर सुरक्षा गार्ड बैंक के अंदर से ताला लगा कर ग्राहकों से दुर्व्यवहार करता रहता है महीनों लोग केवाईसी के लिए पेमेंट के लिए अनेकानेक बैंक संबंधी कार्यों के लिए दौड़ते रहते हैं पर कार्य नहीं हो पाता सुरक्षा कर्मी द्वारा बता दिया जाता है आज साहब नहीं है आज मैडम नहीं है कल आना परसों आना लेकिन महीनों दौड़ने के बाद भी कार्य नहीं हो पाता जिससे गरीब जनता काफी परेशान है सुरक्षाकर्मी के द्वारा केवाईसी फार्म जमा कर लिए जाते हैं और महीनों केवाईसी नहीं की जाती और ग्राहक जब आते हैं तो बताया जाता है कि फिर से केवाईसी जमा करो बैंक के गेट पर ग्राहक सेवा केंद्र बना रखा है जहां पर ₹20 जमा कराकर ई केवाईसी फॉर्म उपलब्ध कराया जाता है एक बार केवाईसी फार्म में लगभग ₹50 खर्च होता है और बैंक कर्मचारियों की भ्रष्टता के चलते गरीबों का धन व्यर्थ में नष्ट कराया जाता है ।