200 मीटर गहरी खाई में गिरी ऑल्टौ कार, पुलिस अफसर और महिला समेत 3 लोगों की मौत
श्री न्यूज़ 24
सुरेंद्र सैनी रामनगर नैनीताल
उत्तराखंड देहरादून जिले के कालसी थाना क्षेत्र टिक्करधार के पास ऑल्टो कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में हिमाचल पुलिस के अफसर और एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने SDRF के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। कार में सवार लोग विकासनगर देहरादून से हिमाचल के रोहडू जा रहे थे। शाम करीब पांच बजे टिक्करधार के पास कार खाई में समा गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से शवों को निकाला। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल महिला को आपातकालीन सेवा एंबुलेंस के जरिये राजकीय अस्पताल कालसी में भेजा गया है।घायल महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में कार सवार हिमाचल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार व उनके ही गांव के रमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आइडी कार्ड से पता चली है। हादसे में मृतक महिला की पहचान हिमाचल निवासी रेशमा देवी के रूप में हुई है। उसके सही पते के बारे में पुलिस जानकारी जुटाई रही है। पुलिस ने पंचनामा भर तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर की मोर्चरी में रखा गया है।