लखनऊ सड़को पर बड़े गड्ढे खुद ही गा रहे विकास का गाना
श्री न्यूज 24 अदिति न्यूज साप्ताहिक अखबार यूट्यूब चैनल लखनऊ
प्रवीन सैनी लखनऊ
कौशांबी चायल के नेवादा ब्लॉक के नगर पंचायत सराय में चंद्रशेखर पार्क से लेकर थाना परिसर से होते हुए फकीराबाद चौराहे तक की सड़कों पर लगातार एक हफ्ते की हो रही बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वही थाना परिसर में फरियादी भी अपनी फरियाद किसी तरीके से बच बचाव कर लेकर थाना परिसर तक पहुंच सके पूरे पांच साल भाजपा सरकार के बीत गए हैं लेकिन सड़कें उसी प्रकार गड्ढों में तब्दील है मंत्री विधायक सांसद मंच पर से करोड़ों करोड़ों के लोकार्पण और करोड़ों के शिलान्यास कर बटन दबा कर चले जाते हैं ना जाने यह विकास की पुटली कहां पर जाकर अटक जाती है और जमीनी स्तर पर विकास नहीं पहुंच पाता है जनता इस लोकार्पण और शिलान्यास की चर्चा जोरों पर कर रही है कि आखिरकार मंच से हजारों की जनता के सामने बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन मंच का टेंट खुलते ही यह लोकार्पण और शिलान्यास की तस्वीरें बदल जाती हैं और जिस सड़कों में गड्ढे हैं तो गड्ढों में ही तबदील रह जाते हैं लेकिन ऐसा कोई विकास जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा है भाजपा सरकार के 5 साल बीत जाने के बाद भी शिक्षा रोजगार सड़कें इन सभी कार्यों में सरकार की नाकामियों साफ नजर आ रही हैं जिसे जनता 2022 के चुनाव में विकास के मुद्दों पर वोट करेगी।