बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे, 2 बीजेपी नेताओं की सड़क दुर्घटना में मौत
श्री न्यूज़ 24
सुरेंद्र सैनी रामनगर नैनीताल
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की के भारतीय जनता पार्टी के दो युवा नेताओं की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। दुखद हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। घटना रुड़की के सरसावा के पास की है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हर्षित गर्ग की बहन की शादी 22 जनवरी को होनी थी। घर में खुशी का माहौल था। इस बीच हर्षित अपने दोस्त और युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमन कश्यप के साथ शादी का कार्ड देने जा रहे थे। सभी लोग कार से शादी का कार्ड देने यमुनानगर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में सरसावा के पास उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। दर्दनाक हादसे में कार में सवार दोनों ही युवकों की मौत हो गई।