लखनऊ छावनी क्षेत्र से गुजरने वालों को मिली बड़ी राहत अब से नहीं लगेगा किसी प्रकार का शुल्क
श्री न्यूज 24 अदिति न्यूज साप्ताहिक अखबार यूट्यूब वीडियो बना
प्रवीन सैनी पत्रकार लखनऊ
उत्तर प्रदेश में जहा बड़े राज्य मार्गो पर से गुजरने वाले वाहनों को टोल टैक्स भरना होता है इसी प्रकार छावनी क्षेत्र से गुजरने वाले कमर्शियल वाहनों से वसूला जाता था शुल्क परंतु कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा अहम फैसला लेते हुए निर्णय लिया गया कि आज के बाद से सभी छावनी क्षेत्रों में कमर्शियल वाहनों से नहीं लिया जाएगा किसी प्रकार का शुल्क यह सारे आदेश भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए हैं देश के सभी छावनी क्षेत्र में कमर्शियल वाहनों का आवागमन होगा बिल्कुल मुफ्त जिसमें लखनऊ समेत देश के सभी 62 छावनी मैं शामिल इस फैसले से मजार रुपए का रोजाना होगा कैंटोनमेंट बोर्ड का नुकसान अभी तक छावनी में आने जाने वाले बड़े वाहन से 180 तथा छोटे वाहनों से तीस रुपए प्रति चक्कर वसूला जाता था शुल्क